12 शराबियों को पुलिस ने दबोचा
छापेमारी. महिलाओं का आंदोलन रंग लाया, शराब के खिलाफ अभियान तेज... सरथुआ से चार लीटर शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार आरा : शराब को लेकर जिले भर में चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक […]
छापेमारी. महिलाओं का आंदोलन रंग लाया, शराब के खिलाफ अभियान तेज
सरथुआ से चार लीटर शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
आरा : शराब को लेकर जिले भर में चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में पुलिस द्वारा सर्च अभियान चला रहा है. चरपोखरी पुलिस ने शराब के नशे में धुत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, उदवंतनगर पुलिस ने सरथुआ गांव में छापेमारी कर दो लोगों को चार लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गजराजगंज ओपी के मसाढ़ गांव में भी पुलिस ने जबरदस्त छापेमारी की है. वहीं, शहर के शिवगंज सहित कई इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की. उदवंतनगर पुलिस ने सरथुआ से निर्मल राम और दुर्बल राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके अलावा चरपोखरी में शराब के नशे में पकड़े गये आठ लोगों का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया.
चरपोखरी पुलिस द्वारा रविवार की देर रात शराबियों को पकड़ा गया था. इसमें चरपोखरी थाने के चांदी निवासी नंदलाल राम का पुत्र दुखित राम, शिवलोक नाथ चौधरी का पुत्र मुनमुन कुमार, परशुराम का पुत्र बिट्टू, सेमरांव के रहनेवाले नंद किशोर मुसहर का पुत्र वृंदा मुसहर, चांदी के रामजी मुसहर को गिरफ्तार कर चरपोखरी थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता ने जेल भेज दिया.
उत्पाद विभाग को भी किया गया अलर्ट : समन्वय समिति की बैठक में शामिल उत्पाद अधीक्षक को भी अलर्ट किया गया है. जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने शराबबंदी को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नियमित छापेमारी का जिम्मा सौंपा है. चोरी-छिपे शराब पीने वालों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया.
