दवा व्यवसायी की हत्या दुस्साहस. दुकान पर बैठे थे व्यवसायी, मारी गोली

मंगलवार को जगदर चौक पर हुई दवा व्यवसायी की हत्या के बाद विलाप करते परिजन. वीरपुर : जगदर चौक पर हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को दवा व्यवसायी बहरबन्नी निवासी 40 वर्षीय इनोद महतो की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि उक्त दवा व्यवसायी चौक स्थित अपने पुष्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 12:41 AM

मंगलवार को जगदर चौक पर हुई दवा व्यवसायी की हत्या के बाद विलाप करते परिजन.

वीरपुर : जगदर चौक पर हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को दवा व्यवसायी बहरबन्नी निवासी 40 वर्षीय इनोद महतो की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि उक्त दवा व्यवसायी चौक स्थित अपने पुष्कर मेडिकल हॉल में बैठे थे. दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह अपराधी दुकान पर आ धमके. बगैर कुछ कहे दवा व्यवसायी पर फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने लगभग एक दर्जन राउंड फायरिंग की.
हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थानाध्यक्ष एलबी सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी,जिससे पुलिस को शव उठाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बाद में सदर डीएसपी राजेश कुमार,बरौनी इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना के प्रति आक्रोश जता रहे व्यवसायियों एवं अन्य लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. काफी देर के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव के सदर अस्पताल पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
लोगों ने घटना की निंदा की और अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की.

Next Article

Exit mobile version