स्क्रिनिंग कमेटी के समक्ष दावा प्रस्तुत करना होगा
आरा : शिक्षकेतर कर्मचारियों के एसीपी में हुई त्रुटियों के निष्पादन को लेकर 8 से 22 दिसंबर तक विभिन्न कॉलेजों के कर्मचारियों को स्क्रिनिंग कमेटी के समक्ष दावा प्रस्तुत करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है.... कुलपति डॉ लीलाचंद साहा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आठ दिसंबर को विवि मुख्यालय एवं महाराजा […]
आरा : शिक्षकेतर कर्मचारियों के एसीपी में हुई त्रुटियों के निष्पादन को लेकर 8 से 22 दिसंबर तक विभिन्न कॉलेजों के कर्मचारियों को स्क्रिनिंग कमेटी के समक्ष दावा प्रस्तुत करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है.
कुलपति डॉ लीलाचंद साहा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आठ दिसंबर को विवि मुख्यालय एवं महाराजा कॉलेज, नौ दिसंबर को रोहतास महिला कॉलेज सासाराम, शंकर कॉलेज सासाराम, 15 दिसंबर को एसपी जैन कॉलेज, शेरशाह कॉलेज सासाराम, 16 दिसंबर को जेएलएन कॉलेज डेहरी ऑन सोन, महिला कॉलेज डालमियानगर, 17 दिसंबर को एएस कॉलेज बिक्रमगंज, एसएन कॉलेज शाहमल खैरा देव, 19 दिसंबर को जगजीवन कॉलेज,
जीबी कॉलेज रामगढ़, 20 दिसंबर को एमवी कॉलेज बक्सर, डीके कॉलेज डुमरांव, 21 दिसंबर को एचडी जैन कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज आरा एवं 22 दिसंबर को एसबी कॉलेज आरा तथा एसवीपी कॉलेज के कर्मचारी स्क्रिनिंग कमेटी के समक्ष अपनी एसीपी में हुई त्रुटियों को लेकर संबंधित सपोर्टिंग कागजात के साथ अपना दावा प्रस्तुत करेंगे.
अविलंब जमा करें मेल आइडी
आरा. बीएड कॉलेजों को विवि द्वारा
निर्देश जारी किया गया है कि वे अपने
कॉलेज का मेल आइडी सीसीडीसी एवं कुलसचिव कार्यालय में अविलंब भेज दें.
इसकी जानकारी कुलपति डॉ लीलाचंद साहा
ने दी. उन्होंने कहा कि बीएड कॉलेज विवि
और अपने कॉलेज की वेबसाइट प्रतिदिन
चेक करते रहें.
