47 बोतल शराब के साथ तीन पकड़े गये

आरा : शहर में दो जगहों से पुलिस ने शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों गिरफ्तार लोग शराब के धंधेबाज हैं. श्रीटोला मुहल्ला से पुलिस ने जमीन में गाड़ कर रखी गयी शराब बरामद की है. पुलिस ने यहां से 37 बोतल शराब जब्त किया है. वहीं, हरिजी हाता मोड़ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 5:17 AM

आरा : शहर में दो जगहों से पुलिस ने शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों गिरफ्तार लोग शराब के धंधेबाज हैं. श्रीटोला मुहल्ला से पुलिस ने जमीन में गाड़ कर रखी गयी शराब बरामद की है. पुलिस ने यहां से 37 बोतल शराब जब्त किया है. वहीं, हरिजी हाता मोड़ के समीप स्थित एक गैरेज के पास खड़ी कार से भी रॉयल स्टेग शराब की 10 बड़ी बोतलें बरामद की गयी हैं. इस मामले में श्रीटोला के रहने वाले श्री भगवान को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने श्री भगवान के दो बेटों विकास व टिंकू को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने श्रीटोला में छापेमारी की थी.
पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची, तो गिरफ्तार आरोपित के बेटे वहां से भाग निकले. गैरेज के समीप कार से बरामद शराब के मामले में पहले पुलिस ने भागलपुर जिले के सुलतानगंज के रहनेवाले नितेश को गिरफ्तार किया है.
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके मालिक अलीपुर के रहनेवाले कमलेश को दबोच लिया. अलीपुर गांव में ही डब्ल्यू कहार के घर शराब रखने की बात इन लोगों ने पुलिस को बतायी है.

Next Article

Exit mobile version