21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम पर लाइन छोटी, समस्या जस-की-तस

शहर के बैंकों में भीड़ हुई कम, लेकिन ग्रामीण इलाकों में परेशानी आरा : नोटबंदी के 30 दिन बाद शहर की एटीएम पर लगनेवाली लाइनें अब छोटी हो गयी हैं. शहरी इलाकों के बैंकों में कुछ राहत है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में हालात जस-के-तस हैं. जिला मुख्यालय में स्थित एटीएम की सुविधा भी अभी तक […]

शहर के बैंकों में भीड़ हुई कम, लेकिन ग्रामीण इलाकों में परेशानी

आरा : नोटबंदी के 30 दिन बाद शहर की एटीएम पर लगनेवाली लाइनें अब छोटी हो गयी हैं. शहरी इलाकों के बैंकों में कुछ राहत है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में हालात जस-के-तस हैं. जिला मुख्यालय में स्थित एटीएम की सुविधा भी अभी तक पूरी तरह से सुचारु नहीं हो पायी है. लगभग आधी एटीएम अभी भी शोभा की वस्तु बनी हुई हैं. विभिन्न बैंकों की 54 एटीएम हैं, जिसमें से 22 एटीएम किसी-न-किसी कारण से बंद रह रही हैं.
एसबीआइ व पीएनबी की अधिकतर एटीएम शहर में हैं और अधिकतर इन्हीं बैंकों की एटीएम से लोग निकासी भी कर रहे हैं. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक आदि बैंकों की एटीएम हैं, जो पैसे के अभाव या फिर अन्य कारणों से अक्सर बंद रह रही हैं. नोटबंदी के दौर में एसबीआइ व पीएनबी बैंक की एटीएम पर ही लंबी-लंबी लाइनें भी देखने को मिल रही थीं. शहर के बैंकों में शुरुआती दौर की तुलना में भीड़ काफी कम देखने को मिल रही है.
पहले जहां बैंक खुलने से पहले ही लोगों की भीड़ बाहर जुट जाती थी. अब वैसी स्थिति नहीं है. बैंकों के बाहर तक लगने वाली भीड़ अब अंदर सिमट कर रह गयी है. ग्रामीण इलाकों और छोटे बाजारों में बैंकों व एटीएम की कम संख्या के कारण अभी भी काफी भीड़ जुट रही है. इसकी वजह से भी परेशानी हो रही है.
सात एटीएम में से पांच में थे पैसे, कोई खाली तो कही थे इक्के-दुक्के ग्राहक : सिविल सर्जन आवास मोड़ से पकड़ी चौक तक पांच सौ मीटर की दूरी के बीच विभिन्न बैंकों की सात एटीएम हैं. गुरुवार को तीन बजे के बाद जब मुआयना किया गया, तो छह एटीएम खुली थीं.
और केनरा बैंक की एटीएम बंद थी. मदन जी के हाता गली के सामने एक साथ स्थित एसबीआइ, सेंट्रल बैंक व आइसीआइसी बैंक की एटीएम खुली थी, लेकिन पैसा नहीं होने का बोर्ड लगा हुआ था. एसबीआइ, पीएनबी व एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसे थे, लेकिन निकासी करने वालों की संख्या काफी कम थी. सिविल सर्जन आवास मोड़ पर
पीएनबी की एटीएम में दो-चार लोग ही निकासी के लिए मौजूद थे. पकड़ी चौक के समीप एसबीआइ की एटीएम में निकासी करने के लिए दस से पंद्रह ग्राहक खड़े थे. हालांकि भीड़ से राहत थी, लेकिन दो हजार का नोट निकलने से टेंशन थी. पकड़ी एसबीआइ से पैसे निकाल रहे युवक शशांक सोनी ने बताया कि दो सौ रुपये सब्जी वाले को देना है. कल ही उधार सब्जी लेकर गया था. दो हजार का खुल्ला कराने का टेंशन हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें