शादी के बाद वर-वधु को आशीर्वाद देते परिजन व जनप्रतिनिधि.
Advertisement
पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रेमी जोड़े की शादी करायी
शादी के बाद वर-वधु को आशीर्वाद देते परिजन व जनप्रतिनिधि. भगवान शिव हुए साक्षी राजपुर : प्रखंड की अकबरपुर पंचायत में एक प्रेमी जोड़े की शादी स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शिव मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को करायी. अकबरपुर पंचायत के बसही गांव के केदार बिंद की पुत्री अंजू कुमारी […]
भगवान शिव हुए साक्षी
राजपुर : प्रखंड की अकबरपुर पंचायत में एक प्रेमी जोड़े की शादी स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शिव मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को करायी. अकबरपुर पंचायत के बसही गांव के केदार बिंद की पुत्री अंजू कुमारी और सिमरी थाना क्षेत्र के जगनारायण बिंद के पुत्र अरुण कुमार बिंद के बीच विगत दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था़ इन दोनों का प्रेम इतना परवान चढ़ा कि वे एक दूसरे के होने के लिए चोरी चुपके गांव से भागने की फिराक में थे, तभी ग्रामीणों ने देख लिया और इन दोनों को पकड़ लिया़ इसके बाद इन जोड़ों को पंचायत के समक्ष प्रस्तुत किया गया़
मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व उप जिला पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ संतोष यादव ने सामाजिक तौर पर पहल करते हुए लड़का और लड़की के मां-बाप को बुला कर समझा-बुझा कर दोनों पक्ष को राजी किया. इसके बाद गांव पर ही स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों के समक्ष हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी करा दी गयी.इसके बाद हंसी खुशी वर और वधू को विदा किया गया. इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि ललन सिंह यादव, बीडीसी प्रतिनिधि शशि बिंद सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement