19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के धंधे में पांच महिलाओं समेत आठ गिरफ्तार

सफलता उदवंतनगर के बेलाउर, पियनियां व गोठहुला गांव में की गयी छापेमारी, 20 लीटर शराब की गयी जब्त, पुलिस ने चलाया अभियान आरा/उदवंतनगर : शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को पांच महिलाओं समेत आठ लोगों को पकड़ा गया. उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर आठ […]

सफलता उदवंतनगर के बेलाउर, पियनियां व गोठहुला गांव में की गयी छापेमारी, 20 लीटर शराब की गयी जब्त, पुलिस ने चलाया अभियान

आरा/उदवंतनगर : शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को पांच महिलाओं समेत आठ लोगों को पकड़ा गया. उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर आठ लोगों की गिरफ्तारी के साथ 20 लीटर शराब भी जब्त की. उदवंतनगर के बेलाउर, पियनियां व गोठहुला गांव में छापेमारी की गयी. सभी आराेपितों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
एसपी क्षत्रनील सिंह के र्निदेश पर जिले भर में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापेमारी कर बेलाउर निवासी स्व केदार तुरहा की पत्नी मालती कुंवर, सरोज पासवान की पत्नी प्रतीमा देवी, स्व दीपन मुसहर की पत्नी भुअरी कुंवर, रामदेव मुसहर को बेलाउर गांव से गिरफ्तार किया. वहीं पियनियां से शिवमुखन मुसहर, श्रीमुसहर, लक्षमिनयां देवी व कुमारी देवी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि सभी लोग चुलाई की शराब बेचते थे. पुलिस की छापेमारी के बाद दो गांवों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह ने बताया कि शराब के धंधे में लिप्त हर किसी के खलाफ कार्रवाई की जायेगी. किसी को भी नहीं छोड़ा जायेगा. यह अभियान लागातार जारी रहेगा.
बिहियां में 14 लीटर देशी शराब जब्त : बिहिया. अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत बिहिया पुलिस ने गुरुवार को बिहिया थाना क्षेत्र के नगर स्थित धूस इलाके में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 14 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की, परंतु शराब बेचने वाला वहां से फरार हो गया. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर धूस निवासी विश्वनाथ राम के पुत्र राजेश राम को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस की छापेमारी को लेकर धूस क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा.
दारू बेचते पुलिस ने दबोचा : गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव से पुलिस ने दारू बेचते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि बिजेंदर यादव उर्फ़ चाबी यादव अपने घर की मड़ई में शराब छुपा कर बेच रहा था. पुलिस को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद गड़हनी थाना प्रभारी राजू कुमार ने दलबल के साथ छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास ने पुलिस ने 10 लीटर दारू भी बरामद की.
बबुरा से दो बोतल शराब के साथ युवक पकड़ाया : सरैया-बड़हरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार बबुरा बाजार पर छापेमारी कर दो बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक एकवना गांव निवासी संजय सिंह बताया जाता है. थानाप्रभारी जनमेजय राय ने कहा कि किसी भी कीमत पर शराबियों को नहीं बख्शा जायेगा.
शराब के नशे में दो गिरफ्तार : शराब पीकर घूम रहे दो लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि पीरो बलुआ टोला के रहने वाले शिवजी यादव व योगेंद्र सिंह शराब के नशे में थे. पुलिस ने दोनों को पकड़ा और पहले पूछताछ की गयी. इसके बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. जांच में शराब पीने की बात सामने आयी, तो जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें