नैक की बारीकियों से कॉलेजों को कराया गया अवगत
स्पेशल लेक्चर में टीएमयू भागलपुर के प्रो वीसी ने दी जानकारी आरा : नैक तैयारी किस तरह से की जाये, ताकि अच्छे-से-अच्छा ग्रेड मिले, इसको लेकर एसबी कॉलेज में स्पेशल लेक्चर का आयोजन किया गया, जिसमें विवि अंतर्गत आने वाले कई अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं नैक समन्वयकों ने भाग लिया. लेक्चर में भाग लेने […]
स्पेशल लेक्चर में टीएमयू भागलपुर के प्रो वीसी ने दी जानकारी
आरा : नैक तैयारी किस तरह से की जाये, ताकि अच्छे-से-अच्छा ग्रेड मिले, इसको लेकर एसबी कॉलेज में स्पेशल लेक्चर का आयोजन किया गया, जिसमें विवि अंतर्गत आने वाले कई अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं नैक समन्वयकों ने भाग लिया. लेक्चर में भाग लेने वाले सभी ऐसे कॉलेज थे, जिन्होंने नैक को लेकर अपने यहां तैयारी शुरू की है. वहीं कुछ कॉलेज ऐसे भी थे जिन्होंने एसएसआर जमा किया है. इस मौके पर अखिल भारतीय नैक पीयर्स टीम के अध्यक्ष सह तिलका मांझी भागलपुर विवि के प्रति कुलपति प्रो अवध किशोर राय ने नैक की बारीकियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. किस तरह से तैयारी की जाये,
ताकि अच्छे से अच्छा ग्रेड नैक टीम के निरीक्षण के बाद मिले. इसको स्लाइड के माध्यम से उपस्थित कॉलेज कर्मियों को बताया. इस दौरान विभिन्न कॉलेज से आये प्रतिनिधियों ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी शंकाओं को दूर किया. प्रो राय ने कहा कि किसी भी संस्था को अच्छा ग्रेड तभी मिलेगा, जब सभी सदस्य अपनी माता के रूप में संस्थान को लेंगे. उसको अपने अस्तित्व से जोड़कर कार्य करेंगे. जो शिक्षक रिटायर होने वाले हैं. वे जब सोचेंगे कि हम जिस संस्था में कार्य कर रहे हैं, वह संस्था हमारे समय में ही नैक से जुड़ी, यह उनके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा. इसलिए जरूरी है कि सभी अपने संस्थान के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें. जो भी कमी है उसे दूर किया जाये. छात्रों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं पर फोकस करते हुए कहा कि वे तमाम सुविधाएं बहाल की जायें. मौके पर वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति डॉ लीलाचंद साहा ने कहा कि जिस तरह की तैयारी एसबी कॉलेज में चल रही है.
इससे उम्मीद है कि कॉलेज को अच्छा ग्रेड मिलेगा. इस दौरान प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिन्हा, डॉ सीएल राय, डॉ एके सिन्हा, डॉ पूनम कुमारी सहित कॉलेज के सभी कर्मी उपस्थित थे.