पछुआ हवा से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
ठंड का कहर. पारा लुढ़कने से अलाव जलाने की उठने लगी आवाज, सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल आरा / जगदीशपुर : पिछले चार-पांच दिनों से चल रही पछुआ हवा ने ठंड इस कदर बढ़ा दी है कि अब अलावा का सहारा लोगों को लेना पड़ रहा है. वहीं अलाव की व्यवस्था करने की मांग भी […]
ठंड का कहर. पारा लुढ़कने से अलाव जलाने की उठने लगी आवाज, सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल
आरा / जगदीशपुर : पिछले चार-पांच दिनों से चल रही पछुआ हवा ने ठंड इस कदर बढ़ा दी है कि अब अलावा का सहारा लोगों को लेना पड़ रहा है. वहीं अलाव की व्यवस्था करने की मांग भी प्रशासन से तेज होने लगी है. पारा लुढ़कने के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. शाम ढलते ही कुहासे का कहर बढ़ जाने के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है.
20 मीटर की दूरी पर भी वाहन नहीं दिख रहे हैं. दिन-ब-दिन बढ़ती ठंड के चल
ते रोजमर्रा की दिनचर्या प्रभावित हो गयी है. बढ़ती ठंड एवं शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खासकर छोटे बच्चे व बुजुर्ग ठंड के कहर से काफी परेशान हैं. सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. ठंड के कहर से बचने के लिए झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले तथा अन्य लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. सरकारी स्तर पर अभी अलाव की व्यवस्था नहीं हुई है. सामाजिक कार्यकर्ता अनूप पटेल ने बढ़ती ठंड को देखते हुए चौक-चौराहों तथा अन्य जगहों पर सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा असर : कुहासे का असर ट्रेनों के परिचालन पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है. कुहासे का असर बढ़ता ही जा रहा है. इसकी वजह से ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. कई ट्रेनें तो आज के बदले कल पहुंच रही हैं. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है और स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ रही है. कुहासे से आरा से अप व डाउन लाइन से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों काफी विलंब से चल रही हैं. इसकी वजह से पूरे दिन स्टेशन परिसर यात्रियों से पटा रह रहा है.
आज रहेंगी रद्द डाउन जियारत एक्सप्रेस : कुहासे के कारण 2396 डाउन जियारत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन शुक्रवार को आरा नहीं आयेगी. रेलवे बोर्ड की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. लगातार ट्रेनों के रद्द होने और विलंब से चलने की वजह से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
नियमित मार्ग से फरक्का व पटना-कोटा का शुरू हुआ परिचालन : 27 दिनों बाद फरक्का और पटना-कोटा एक्सप्रेस का परिचालन नियमित मार्ग से शुरू हुआ. कानपुर में मेगा ब्लॉक के कारण दोनों ट्रेनें इलाहाबाद से होकर जा रही थीं. गुरुवार से दोनों ट्रेनें अपने नियमित मार्ग से वाराणसी, सुल्तानपुर व लखनऊ के रास्ते गयीं.
विलंब से चलीं ये ट्रेनें
मगध-21 घंटे
महानंदा-14 घंटे
पंजाब मेल-20 घंटे
लोकमान्य-गुवाहाटी- छह घंटे
श्रमजीवी-15 घंटे
तूफान-14 घंटे
ब्रह्मपुत्र- आठ घंटे
ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत: दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर जमीरा हाल्ट के समीप बुधवार को चलती ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अभी नहीं हो पायी है. शव को कब्जे में लेकर जीआरपी ने पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल में भेज दिया. बताया जा रहा है कि वृद्ध ट्रेन से कहीं जा रहा था. इसी क्रम में वह जमीरा हॉल्ट के पास गिर पड़ा, जिसमें वह ट्रेन से कट गया और उसकी मौत हो गयी.