खुले में शौच से मुक्त करने में करें सहयोग

शौचालय निर्माण का जिला प्रशासन चला रहा अभियान जिले को खुले में शौच मुक्त करना उद्देश्य ग्रामीणों को जीविका तथा सेविका के माध्यम से किया जा रहा प्रेरित आरा : जिले को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान को तेज कर दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 5:08 AM

शौचालय निर्माण का जिला प्रशासन चला रहा अभियान

जिले को खुले में शौच मुक्त करना उद्देश्य
ग्रामीणों को जीविका तथा सेविका के माध्यम से किया जा रहा प्रेरित
आरा : जिले को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान को तेज कर दिया गया है. इसे लेकर जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधकों तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी को जिले को शौच से मुक्त करने के लिए जन प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर इस काम में सहयोग लेने का निर्देश दिया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपने प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य,
मुखिया, सरपंच तथा पंचायत समिति सदस्यों से समन्वय स्थापित कर इस अभियान को सफल बनाने में उनका सहयोग लें. उन्होंने कहा कि ठंड काफी बढ़ जाये, इसके पहले 15 दिन इस काम के लिए महत्वपूर्ण हैं. डॉ यादव ने कहा कि सेविका एवं सहायिका महिलाओं को अच्छी तरह से प्रेरित कर सकती हैं तथा उन्हें शौचालय को प्रतिष्ठा, स्वास्थ्य एवं कुपोषण से जोड़कर जागरूक बना सकती हैं. इसके लिए महिला पर्यवेक्षक, सेविका, सहायिका को लीड रोल निभाने की जरूरत है. उन्होंने निर्देश दिया कि सर्वप्रथम सेविका एवं सहायिका अपने घर में शौचालय का निर्माण करायें. शराबबंदी की तरह ही शौचालय निर्माण के अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त इनायत खान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राहुल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभुनाथ झा, वरीय उपसमाहर्ता अरुणा कुमारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version