आरा : तरारी-बसौली पंचायत के वृद्ध, दिव्यांग और विधवा महिलाओं ने वर्षों से बकाया सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. महिलाओं ने अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. बसौली के केशो मुसहर ने कहा कि पंचायत सेवक चंद्रभूषण राम की मनमानी के चलते हम सभी महादलितों के खाते में अभी तक पेंशन की राशि नहीं जमा की गयी,जबकि हमारी पंचायत के ही अन्य लोगों के खाते में पहली व दूसरी किश्त जमा हो चुकी है. सुखली कुंवर कहा कि हमनी के तीन बार आपन पास बुक आउर आधार कार्ड पंचायत सेवक अउर मुखिया जी के पास जमा कईनी जा, लेकिन अभिवो पैसा ना मिलल.
दिन भर पेंशनधारियों के हंगामे और नारेबाजी से प्रखंड कार्यालय में अफरातफरी मची रही.वार्ड सदस्य केशो राम के समझाने-बुझाने और पंचायत सेवक द्वारा दस दिन के अंदर सभी के खाते में पेंशन राशि जमा कर देने के आश्वासन पर पेंशनधारी शांत हुए. घेराव में मुख्य तौर पर केशो मुसहर ,मंगर मुसहर,टेंगरी मुसहर, गंगा मुसहर, मुंटेसरी देवी, पार्वती कुंवर, मुटुरी कुंवर, सुखली कुंवर, लक्ष्मीना देवी, तारामुनी देवी, बतसिया देवी, जंगी मुसहर आदि शामिल थे.