जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्या सुनते खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री.

हर गरीब को मिलेगा उसका हक : मंत्री आरा : लाभुकों के घर तक जाकर उन्हें प्रत्येक माह अनाज मिल रहा है या नहीं, इसकी जांच जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से की जा रही है. हर गरीब को उसका हक मिलेगा. उक्त बातें खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने स्थानीय परिसदन में संवाददाताओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 5:09 AM

हर गरीब को मिलेगा उसका हक : मंत्री

आरा : लाभुकों के घर तक जाकर उन्हें प्रत्येक माह अनाज मिल रहा है या नहीं, इसकी जांच जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से की जा रही है. हर गरीब को उसका हक मिलेगा. उक्त बातें खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने स्थानीय परिसदन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि भोजपुर में जनवरी माह में गोदामों की जांच हुई थी,
जिसमें गड़बड़ी मिली थी. जिस कारण उठाव बाधित हुआ. अभी आवंटन शुरू हो गया है. अगर किसी भी तरह की अनियमितता की शिकायत मिलती है, तो जन वितरण विक्रेता व पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. गोदाम, तेल डिपो की भी जांच होगी. पब्लिक की मिल रही शिकायत पर भी संबंधित अधिकारी पर गाज गिरेगी. अगर किसी गरीब का नाम राशन-केराेसिन की सूची में नहीं है, तो उसका आवेदन लिया जायेगा और सूची में उनका नाम जोड़ा जायेगा. लाभुकों को कठिनाई नहीं हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है. मौके पर विधायक अनवर आलम, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, राजीव रंजन सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version