वितरण में गड़बड़ी की, तो होगी कार्रवाई

निरीक्षण. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने लिया जायजा, लोगों की समस्याओं से हुए रू-ब-रू अधिकारियों के साथ विभाग की योजनाओं को लेकर किया मंथन आरा : राशन-केराेसिन वितरण और उठाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने डीलरों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 5:09 AM

निरीक्षण. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने लिया जायजा, लोगों की समस्याओं से हुए रू-ब-रू

अधिकारियों के साथ विभाग की योजनाओं को लेकर किया मंथन
आरा : राशन-केराेसिन वितरण और उठाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने डीलरों और विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी है. जिले में विभागीय योजनाओं की जानकारी लेने आये मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की. मंत्री जिले के कई प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में गये और आमलोगों की समस्याओं से भी रू-ब-रू हुए.उन्होंने एसएफसी के गोदाम का भी निरीक्षण किया. कुछ जगहों पर गड़बड़ी पाये जाने पर एफआइआर कराने तक की चेतावनी दी गयी. गड़हनी में एसएफसी के गोदाम में अनाज वितरण में विलंब पर वहां अधिकारियों को फटकार लगायी.
उन्होंने शहर के चंदवा, छोटी लाइन मुहल्ला, बभनौली गांव, महुली, बाघीपाकड़, छोटकी सनदिया, गड़हनी प्रखंड के रामपुर गांव पहुंच लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान मंत्री के साथ उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी को कई निर्देश दिये. मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि उठाव और वितरण का काम होना चाहिए. इसमें गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया. मंत्री के साथ डीएसओ, एसडीओ, एसएफसी प्रबंधक, आप्त सचिव मनीष कुमार और पीआरओ वेद प्रकाश भी थे.
गड़हनी गोदाम में लगेगा सीसीटीवी : गड़हनी गोदाम का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने वहां की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की. गोदाम में बिजली व्यवस्था भी नहीं थी. मंत्री ने गोदाम में सीसीटीवी लगवाने और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया.
कोई अनाज नहीं मिलने तो कोई कूपन की कर रहा था शिकायत : कहीं लोगों ने हर महीने अनाज नहीं मिलने, तो कूपन नहीं मिलने की शिकायत दर्ज करायी. छोटकी सनदिया में लोगों ने कूपन और केराेसिन महंगा मिलने की शिकायत एमओ के खिलाफ की. गड़हनी के रामपुर गांव में ग्रामीणों ने हर माह अनाज नहीं मिलने की शिकायत दर्ज करायी. मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ निष्पादन करने का आदेश दिया.
डीलर व मुखिया के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश : बभनौली में लोगों ने डीलर व मुखिया पर कूपन रख लेने की शिकायत की, तो मंत्री नाराज हो गये. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया कि मुखिया व डीलर के घर छापेमारी करें, अगर कूपन मिलता है, तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करायें.

Next Article

Exit mobile version