12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 हजार 900 क्विंटल धान की होगी खरीद

केसठ : जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न पैक्स अध्यक्षों के माध्यम से किसानों से धान लेने की तैयारी जारी है. यह काम एक दिसंबर से ही शुरू कर दिया गया है. पैक्स केंद्रों पर बैनर लगा दिया गया है. प्रखंड की रामपुर, केसठ व कतिकनार पंचायतों के किसानों का धान दो पैक्स केंद्रों […]

केसठ : जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न पैक्स अध्यक्षों के माध्यम से किसानों से धान लेने की तैयारी जारी है. यह काम एक दिसंबर से ही शुरू कर दिया गया है. पैक्स केंद्रों पर बैनर लगा दिया गया है. प्रखंड की रामपुर, केसठ व कतिकनार पंचायतों के किसानों का धान दो पैक्स केंद्रों पर लिया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मो. नइम ने कहा कि प्रखंड में 16 हजार 900 क्विंटल धान क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

, जिसमें कतिकनार पंचायत से 6500 क्विंटल, केसठ 5600 व रामपुर पंचायत से 4800 क्विंटल धान किसानों से लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि रामपुर पंचायत का रामपुर पैक्स में और कतिकनार व केसठ पंचायत का कतिकनार पैक्स केंद्र पर धान किसानों का लिया जायेगा. धान में 17 प्रतिशत नमी होने पर लेना है, जिसके कारण अब तक एक भी किसान का धान नहीं लिया गया है. 62 किसानों ने अब तक पंजीयन कराया है. केसठ पैक्स का मामला कोर्ट में चलने के कारण इसका धान कतिकनार पैक्स केंद्र पर लिया जायेगा. बीसीओ ने बताया कि निर्धारित सरकारी दर पर साधारण धान 1450 और ग्रेड ए का धान 1510 रुपये की दर से लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें