10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री के नाम पर खुलेगा संस्थान : जय कुमार

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रामसुभग सिंह की 36 वीं पुण्यतिथि पर हुआ समारोह आरा : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रामसुभग सिंह के नाम पर भोजपुर में शैक्षणिक संस्थान की स्थापना की जायेगी. उक्त घोषणा सूबे के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने की. पूर्व केंद्रीय मंत्री की 36 वीं पुण्यतिथि पर रेडक्रॉस […]

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रामसुभग सिंह की 36 वीं पुण्यतिथि पर हुआ समारोह

आरा : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रामसुभग सिंह के नाम पर भोजपुर में शैक्षणिक संस्थान की स्थापना की जायेगी. उक्त घोषणा सूबे के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने की. पूर्व केंद्रीय मंत्री की 36 वीं पुण्यतिथि पर रेडक्रॉस भवन में आयोजित समारोह में मंत्री लोगों को संबोधित कर रहे थे. स्व सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की. मंत्री के साथ डुमरांव महाराज युवराज चंद्र विजय सिंह, रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ विजय कुमार सिंह, जदयू नेता भाई ब्रह्मेश्वर ने संयुक्त रूप से समारोह का उद्घाटन किया. मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि डॉ रामसुभग सिंह के आदर्शों पर चल कर युवा पीढ़ी समाज व लोकतंत्र को मजबूत बना सकती है. उन्होंने कहा कि उनके नाम पर इंजीनियरिंग या मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है,
ताकि इतिहास के पन्नों में उनका नाम अमर हो सके. युवराज चंद्र विजय सिंह ने भी इस अभियान में सहयोग करने का आश्वासन दिया. समारोह की अध्यक्षता डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, स्वागत आयोजन सचिव आनंद कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन सरोज सिंह ने किया. मौके पर नुनु ओझा, प्रिंस सिंह बजरंगी, निर्मल कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, मृत्युंजय भारद्वाज, धर्मेंद्र सिंह, विकास मिश्रा, अमन पांडेय, हिमांशु कुमार, गौतम शुक्ला आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें