प्रखंड के 16 में से 13 पैक्स में ही खेला गया केंद्र
नावानगर : नावानगर प्रखंड में अब तक किसी भी केंद्र पर धान की बोहनी नहीं हुई है. प्रखंड में कुल 16 पैक्स हैं, जिनमें से 13 पर क्रय केंद्र खोल दिया गया है. 11 दिन बीत जाने के बाद भी एक छटाक धान की खरीद नहीं हो सकी है. धान खरीद में नमी बाधक बन रही है. प्रखंड के क्रय केंद्र सुने पड़े हैं. अबतक प्रखंड में किसानों ने भी अपना पंजीकरण नहीं कराया है. ऐसे में भी कई किसान धान बेचने को लेकर क्रय केंद्र तक नहीं जा रहे हैं. बीसीओ मुनइन ने बताया कि नमी की वजह से खरीद करने में समस्या है. 17 प्रतिशत नमी तक धान खरीदना है, लेकिन अभी 20 से ज्यादा नमी धान में है. बंद पड़े भटौली, बेलाव, अतिमि पैक्स के किसानों के लिए भी टैग बनाया गया है.
भटौली पैक्स के किसान रूपसागर पैक्स में अपना धान बेचेंगे तथा अतिमि, बेलाव के किसान व्यापार मंडल नावानगर में अपना धान बेचेंगे. किसानों की मानें, तो क्रय केंद्र चालू होने में 12 दिन का अधिक समय बीत गया है इससे रबी फसफ की बुआई के लिए धान बेचना था वे बेच चुके हैं, जिसके चलते पैक्स में खरीदारी नहीं हो रही है.