कोइलवर : कोइलवर पुल पर मंगलवार से वाहन पहले की तरह सरपट दौड़ने लगेंगे. पुल की मरम्मत का कार्य सोमवार को पूरा कर लिया गया. दस दिनों के बाद अब कोइलवर पुल पर आवागमन में लोगों को राहत मिलेगी. अंतिम दिन पुल की मरम्मत का कार्य सुबह से ही शुरू कर दिया गया. इंजीनियरों की देखरेख में मजदूरों द्वारा पुल के जर्जर दो गार्टरों को बदला गया.
सोमवार को कोइलवर पुल के उत्तरी लेन में अंतिम दो क्रॉस गार्टर बदले गये. मरम्मत कार्य को लेकर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पुल के पूर्वी छोर परेव व दूसरे छोर कोइलवर की तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि बड़े पुल से वन-वे कर यातायात का परिचालन कराया जा रहा था. पुल के पश्चिमी छोर पर वीवीआइपी वाहनों के बेतरतीब ढंग से खड़े होने के कारण कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही. पुल में मरम्मत कार्य के दौरान यातायात सुचारु ढंग से चलाने के लिए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल के जवानों को लगाया गया था.