आज से सरपट दौड़ेंगे वाहन कोइलवर पुल. मरम्मत कार्य के अंतिम दिन लगा रहा जाम

कोइलवर : कोइलवर पुल पर मंगलवार से वाहन पहले की तरह सरपट दौड़ने लगेंगे. पुल की मरम्मत का कार्य सोमवार को पूरा कर लिया गया. दस दिनों के बाद अब कोइलवर पुल पर आवागमन में लोगों को राहत मिलेगी. अंतिम दिन पुल की मरम्मत का कार्य सुबह से ही शुरू कर दिया गया. इंजीनियरों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 5:42 AM

कोइलवर : कोइलवर पुल पर मंगलवार से वाहन पहले की तरह सरपट दौड़ने लगेंगे. पुल की मरम्मत का कार्य सोमवार को पूरा कर लिया गया. दस दिनों के बाद अब कोइलवर पुल पर आवागमन में लोगों को राहत मिलेगी. अंतिम दिन पुल की मरम्मत का कार्य सुबह से ही शुरू कर दिया गया. इंजीनियरों की देखरेख में मजदूरों द्वारा पुल के जर्जर दो गार्टरों को बदला गया.

सोमवार को कोइलवर पुल के उत्तरी लेन में अंतिम दो क्रॉस गार्टर बदले गये. मरम्मत कार्य को लेकर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पुल के पूर्वी छोर परेव व दूसरे छोर कोइलवर की तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि बड़े पुल से वन-वे कर यातायात का परिचालन कराया जा रहा था. पुल के पश्चिमी छोर पर वीवीआइपी वाहनों के बेतरतीब ढंग से खड़े होने के कारण कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही. पुल में मरम्मत कार्य के दौरान यातायात सुचारु ढंग से चलाने के लिए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल के जवानों को लगाया गया था.

दो दिसंबर से शुरू हुआ था मरम्मत कार्य : दो दिसंबर से कोइलवर पुल के उत्तरी लेन में मरम्मत का कार्य प्रारंभ हुआ था. एक-एक दिन की गैपिंग कर पुल की मरम्मत का काम चल रहा था. दो से 12 दिसंबर तक काम के लिए प्रशासनिक स्वीकृति ली गयी थी. मरम्मत कार्य को देखते हुए यातायात के लिए वन-वे व्यवस्था लागू की गयी थी.
छह दिनों में बदले गये बारह क्रॉस गार्टर : दो दिसंबर से शुरू हुए मरम्मत में जंग खा चुके कुल 12 क्रॉस गार्टर को बदला गया. पुल की मरम्मत में लगे अभियंता ने बताया कि पुल में कुल 56 क्रॉस गार्टर बदले जायेंगे. इनमें अब तक 14 गार्टर बदल दिये गये हैं. शेष बचे गार्टर को समय पर जिला प्रशासन से मंजूरी लेकर बदला जायेगा.
कोइलवर पुल के जंग खाये क्रॉस गार्टर बदलते कर्मचारी.
न्यूनतम मजदूरी से ही दूर होगी आर्थिक विषमता

Next Article

Exit mobile version