दहेज पर आधारित नाटक देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

भगिनी निवेदिता कन्या विद्यालय में नाटक प्रस्तुत करतीं छात्राएं. आरा : भगिनी निवेदिता कन्या विद्यालय में भारत स्काउट एवं गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में गाइडों द्वारा प्रस्तुत सामाजिक बुराई पर आधारित नाटक दहेज की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. समारोह की अध्यक्षता अनंत कुमार सिंह ने की. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 4:44 AM

भगिनी निवेदिता कन्या विद्यालय में नाटक प्रस्तुत करतीं छात्राएं.

आरा : भगिनी निवेदिता कन्या विद्यालय में भारत स्काउट एवं गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में गाइडों द्वारा प्रस्तुत सामाजिक बुराई पर आधारित नाटक दहेज की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. समारोह की अध्यक्षता अनंत कुमार सिंह ने की. वहीं मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के मुक्तेश्वर उपाध्याय तथा नथुनी पांडेय थे. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या कुंदन कुमारी द्वारा अतिथियों के स्वागत से किया गया. संचालन प्रशिक्षक जीतेंद्र सिंह ने किया.
गाइडों द्वारा समारोह में देशभक्ति की गीत सहित नृत्य की भी प्रस्तुति की गयी. दहेज पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटक ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. नाटक द्वारा बेटियों की शादी में आने वाली कठिनाइयों की प्रस्तुति कर बताया गया कि दहेज प्रथा समाज में बहुत बड़ा कलंक है.
दहेज के लिए पैसे के अभाव में एक लड़की का जीवन किस तरह नरक बन जाता है. नाटक की यह अनूठी प्रस्तुति थी. नाटक में शिवानी, अंकिता, खुशी, शांता, शिखा, नंदनी, प्रिया आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव ने किया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version