गैस का पाइप फटा बेटियों को बचाने में पति-पत्नी झुलसे
आरा : मुफस्सिल थाने के सिंधी ताला गांव में देर शाम गैस सिलिंडर का पाइप अचानक फट गया. छोटी-छोटी रमेश राम की बेटियां दौड़ कर आग की तरफ जा रही थीं, तभी पति-पत्नी दौड़ पड़े. बेटियों को बचाने में रमेश राम तथा उनकी पत्नी मीना देवी आग की लपटों की चपेट में आ गयीं. किसी […]
आरा : मुफस्सिल थाने के सिंधी ताला गांव में देर शाम गैस सिलिंडर का पाइप अचानक फट गया. छोटी-छोटी रमेश राम की बेटियां दौड़ कर आग की तरफ जा रही थीं, तभी पति-पत्नी दौड़ पड़े. बेटियों को बचाने में रमेश राम तथा उनकी पत्नी मीना देवी आग की लपटों की चपेट में आ गयीं. किसी तरफ स्थानीय लोगों ने दोनों पर कंबल डाल कर आग बुझाया. दोनों आंशिक रूप से जल गये, लेकिन उनका घर पल भर में स्वाहा हो गया. घर के साथ सामान भी जल गया. इस घटना में झुलसे रमेश राम व उनकी पत्नी मीना देवी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.