गैस एजेंसी के 17 हजार रुपये ले उड़े जालसाज

कोइलवर : आरा-पटना हाइवे पर कुल्हड़िया गांव के समीप बाइक पर सवार अपराधियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखा गैस गोदाम से 17 हजार रुपये नकद लूट लेने की घटना को लेकर पूरे दिन अफरातफरी मची रही. हालांकि बाद में मनगढ़ंत घटना निकली. लूट के बदले मामला जालसाजी में बदल गया. कोइलवर थाने के आरा-पटना मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 4:35 AM

कोइलवर : आरा-पटना हाइवे पर कुल्हड़िया गांव के समीप बाइक पर सवार अपराधियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखा गैस गोदाम से 17 हजार रुपये नकद लूट लेने की घटना को लेकर पूरे दिन अफरातफरी मची रही. हालांकि बाद में मनगढ़ंत घटना निकली. लूट के बदले मामला जालसाजी में बदल गया. कोइलवर थाने के आरा-पटना मुख्य मार्ग पर कुल्हड़िया गांव के समीप गुरुवार को लगभग एक बजे जानकी इंडेन के गोदाम पर एक कर्मी व गार्ड गैस का वितरण कर रहे थे.

इस बीच दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने मुख्य सड़क पर ही अपनी बाइक खड़ी कर दी और गोदाम पर पहुंच गये. गार्ड तीजू यादव व कर्मी विमलेश को पिस्टल दिखा जान मारने की धमकी दी. साथ ही बैग में रखे 17 हजार रुपये लेकर आरा की ओर भाग निकले. हालांकि घटना के एक घंटे बाद भी दोनों कर्मियों ने न ही स्थानीय थाने को सूचित किया और न ही एजेंसी के मालिक को खबर दी. बात फैली और एजेंसी के मालिक व कोइलवर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गये. दोनों कर्मियों से पूछताछ शुरू हुई, तो दोनों कर्मी पिस्टल दिखा पैसे लूट की बात पर अड़े रहे, लेकिन पुलिस के सख्त रवैये के बाद दोनों कर्मियों ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपरिचित लोग पैसा खुदरा करवाने के लिए आये और उनसे बेचे गये 25 सिलिंडर के 17 हजार रुपये लेकर भाग गये. कोइलवर थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि गैस गोदाम के दोनों कर्मियों से लूट या जालसाजी की कोई घटना हुई ही नहीं है. पैसे की हेराफेरी के लिए मनगढ़ंत बातें बनायी जा रही हैं.

पिस्टल का भय दिखा लूट की घटना निकली मनगढ़ंत
गैस गोदाम के कर्मी हुए जालसाजी के शिकार

Next Article

Exit mobile version