पंजाब टेक्निकल विवि के म्यूजिक कंपोजर सहित तीन घायल

आरा : कुहासे के कारण एक कार ट्रक से टकरा गयी, जिस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पीपरा मोड़ के समीप हुआ. घायलों में पंजाब टेक्निकल विवि के टेक्निकल असिस्टेंट म्यूजिक कंपोजर भी शामिल हैं. वहीं ड्राइवर भी जख्मी हो गया है. कार सवार लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 4:06 AM

आरा : कुहासे के कारण एक कार ट्रक से टकरा गयी, जिस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पीपरा मोड़ के समीप हुआ. घायलों में पंजाब टेक्निकल विवि के टेक्निकल असिस्टेंट म्यूजिक कंपोजर भी शामिल हैं. वहीं ड्राइवर भी जख्मी हो गया है. कार सवार लोग वाराणसी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. घायलों में पटियाला के रहने वाले टेक्निकल विवि के मुस्तफा हुसैन, वाराणसी के वेलूपुर थाना क्षेत्र के श्याम लाल भट्टाचार्या व वाहन चालक मुगलसराय का रहने वाला सज्जाद है. टाटा की कार से सवार होकर तीनों लोग वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे.

इसी क्रम में पिपरा मोड़ के समीप कुहासे के कारण चालक को दिखायी नहीं दिया और कार ट्रक से जाकर टकरा गयी. ट्रक सासाराम की ओर जा रही थी और कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर काफी जबरदस्त थी. कार का कुछ हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार में सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से उदवंतनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. सड़क पर हुए दुर्घटना के कारण आरा- सासाराम मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया था. सड़क से वाहन को साइड करने के बाद स्थिति सामान्य हुई.

Next Article

Exit mobile version