हार्वेस्टर की चपेट में आया बच्चा, मौत

हादसा. धान की कटनी करने के लिए परिवार के साथ तरारी के करथ गांव आया था मजदूर मासूम बेटे की मौत से पसरा मातम न्याय के लिए परिवार पहुंचा एसपी कार्यालय आरा : हार्वेस्टर की चपेट में एक मासूम आ गया, जिसकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गयी. हादसा तरारी थाना क्षेत्र के करथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 5:41 AM

हादसा. धान की कटनी करने के लिए परिवार के साथ तरारी के करथ गांव आया था मजदूर

मासूम बेटे की मौत से पसरा मातम
न्याय के लिए परिवार पहुंचा एसपी कार्यालय
आरा : हार्वेस्टर की चपेट में एक मासूम आ गया, जिसकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गयी. हादसा तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव में हुआ. धान की कटनी करने के लिए मजदूर अपने गांव से परिवार के साथ करथ आया था. खेत में हार्वेस्टर से धान की कटनी करने के दौरान हादसा हो गया.
मृत बच्चा शाहपुर थाना क्षेत्र के जवइनिया निवासी बलिका चौधरी का दो वर्षीय पुत्र कृष्णा है. बच्चे की मौत से मातम पसर गया, तो न्याय के लिए उसके माता- पिता को एसपी कार्यालय में धरना देना पड़ा. इसके बाद तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार शाहपुर प्रखंड के जवईनिया गांव निवासी बलिका चौधरी अपने परिवार के साथ तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव में मजदूरी करने गया था. परिजन खेत में मजदूरी कर रहे थे और दो साल का मासूम बच्चा कृष्णा वहीं पर खेल रहा था.
इसी बीच धान की कटनी में लगा हार्वेस्टर बच्चे पर चढ़ गया और उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद उसके माता-पिता बदहवास हो गये. हार्वेस्टर मालिक के द्वारा मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया. बच्चे के माता -पिता स्थानीय पुलिस के पास पहुंचे, तो पुलिस ने भी कोई कदम नहीं उठाया. इसके बाद लाचार बलिका चौधरी अपनी पत्नी व कुछ लोगों के साथ बच्चे का शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गया. इसकी सूचना एसपी को हुई, तो तत्काल कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी.
बच्चे के शव को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे माता-पिता व अन्य लोग.

Next Article

Exit mobile version