15 किलोमीटर लंबी बनेगी मानव शृंखला

कोइलवर : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला के लिए प्रखंड के जनप्रतिनिधि भवन में बैठक हुई तथा कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान सीओ, कोइलवर मृत्युंजय कुमार ने आयोजन के दौरान मानव शृंखला में शामिल होनेवाले प्रतिभागियों को रूट चार्ट, पेयजल, शौचालय, मेडिकल, सुरक्षा समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 4:53 AM

कोइलवर : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला के लिए प्रखंड के जनप्रतिनिधि भवन में बैठक हुई तथा कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान सीओ, कोइलवर मृत्युंजय कुमार ने आयोजन के दौरान मानव शृंखला में शामिल होनेवाले प्रतिभागियों को रूट चार्ट, पेयजल, शौचालय, मेडिकल, सुरक्षा समेत कई बिंदुओं पर उपस्थित अफसरों व कर्मियों से राय ली. उन्होंने बताया कि कोइलवर पुल के पूर्वी छोर परेव से रिलायंस पेट्रोल पंप तक 15 किमी में 30 हजार लोग मानव शृंखला का हिस्सा बनेंगे.

जिसमें स्कूल बच्चों के साथ शिक्षक, स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी व सामाजिक लोग शामिल होंगे. बैठक में बीडीओ सुलेखा कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, कृषि पदाधिकारी राजेश चौधरी, कोइलवर थानाध्यक्ष संजय सिंह, चांदी थानाध्यक्ष धंनजय शर्मा, राजाराम प्रियदर्शी समेत कई कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version