प्रीपीएचडी रिजल्ट की जांच के लिए कमेटी बनी

आक्रोश. प्रशासनिक भवन में लटका रहा ताला, छात्र करते रहे नारेबाजी, विवि कैंपस में तैनात रही पुलिस रिजल्ट में गड़बड़ी का सबसे पहले प्रभात खबर ने किया था खुलासा आरा : प्रीपीएचडी रिजल्ट में गड़बड़ी की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. विज्ञान संकाय के डीन की अध्यक्षता में रिजल्ट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 4:37 AM

आक्रोश. प्रशासनिक भवन में लटका रहा ताला, छात्र करते रहे नारेबाजी, विवि कैंपस में तैनात रही पुलिस

रिजल्ट में गड़बड़ी का सबसे पहले प्रभात खबर ने किया था खुलासा
आरा : प्रीपीएचडी रिजल्ट में गड़बड़ी की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. विज्ञान संकाय के डीन की अध्यक्षता में रिजल्ट की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कुलपति डॉ लीलाचंद साहा द्वारा किया गया है. रिजल्ट में गड़बड़ी का सबसे पहले खुलासा प्रभात खबर के द्वारा किया गया था. इसमें कुलपति के पीए के बेटे को 100 की जगह 93 अंक पर ही पास कर देने का मामला उठाया गया था. इसके साथ ही कई अन्य बिंदुओं पर भी गड़बड़ी उजागर की गयी थी. अब इस मामले में विवि प्रशासन ने रिजल्ट की जांच कराने का निर्णय लिया है. जांच में गड़बड़ी पायी जायेगी तो संबंधित छात्र का रिजल्ट रद्द किया जायेगा.
साथ ही जांच कमेटी की अनुशंसा पर आगे की कार्रवाई परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया जायेगा. जांच कमेटी में साइंस के डीन डॉ ध्यानेंद्र कुमार के साथ सोशल साइंस के डीन डॉ शिव कुमार सिंह एवं वाणिज्य संकाय के डीन डॉ गौरी शंकर प्रधान को रखा गया है. कमेटी को विभिन्न पहलुओं पर जांच करने का जिम्मा सौंपा गया है.
छात्रों से नहीं हुई कोई वार्ता : तीसरे दिन हंगामा कर रहे छात्रों से विवि प्रशासन की कोई वार्ता नहीं हुई. इसका आलम रहा कि पूरे दिन ताला खुलने की कोई उम्मीद नहीं दिखी. विवि का कोई भी पदाधिकारी छात्रों से वार्ता करने के लिए नहीं पहुंचा. इसको भी लेकर बुधवार को छात्र नेताओं में काफी नाराजगी है. विवि प्रशासन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप छात्र नेता लगा रहे हैं.
कैंपस को पुलिस छावनी में तब्दील करना बंद करे विवि : आइसा : विवि में आइसा नेताओं ने एक बैठक बुलायी, जिसमें वर्तमान में विवि में हो रहे छात्रों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. आइसा नेताओं ने कहा कि प्री पीएचडी के परिणाम में हुए व्यापक त्रुटि में अविलंब सुधार करें और जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें. विवि में छात्रहित में अविलंब शैक्षणिक माहौल कायम करे और कैंपस को पुलिस छावनी में तब्दील करना बंद करे.
पीएचडी परिणाम में रोस्टर नियम का पालन करे विवि प्रशासन अन्यथा विवि में व्यापक प्रचार अभियान चलाते हुए छात्रों को गोलबंद किया जायेगा. वही प्रशासनिक भवन बंद रहने के कारण पूरे विवि का विभाग व प्रशासनिक कार्य अस्त-व्यस्त है जिसके कारण छात्रों से जुड़ी समस्याओं का हल नहीं हो रहा, लगातार छात्र परेशान है इसलिए छात्रहित में कुलपति तत्काल पहल करे. बैठक में जिला अध्यक्ष सबीर, उपाध्यक्ष राजू राम, संदीप कुमार, रंजन, पप्पू कुमार, राकेश, मुकेश पाल, सुधीर, अभिषेक, जयप्रकाश समेत कई नेता शामिल थे.कुलपति के पीए के बेटे का कम अंक में रिजल्ट देने का है मामला
लाठीचार्ज के बाद से बरपा है हंगामा
सोमवार को एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने विवि में प्रदर्शन शुरू किया. इस दौरान कुलपति के साथ वार्ता हुई, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद छात्रों ने कुलपति को बंधक बना लिया था. सोमवार की सुबह 11 बजे से लेकर लगभग सात बजे तक कुलपति अपने कमरे में कैद रहे. इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा किसी तरह कुलपति को वहां से निकाल कर उनके घर ले जाया जा रहा था, तभी छात्रों ने रोक दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. इसमें आधा दर्जन छात्र नेता जख्मी हुए थे.
क्या है छात्रों की मांगें
प्रीपीएचडी परीक्षा के रिजल्ट को किया जाये रद्द
परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ की जाये कार्रवाई
जैन कॉलेज में दाखिले में गड़बड़ी पर हो कार्रवाई
परीक्षा में कदाचार पर लगाया जाये अंकुश
जांच रिपोर्ट आने तक स्थगित रहेगा रिजल्ट
जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक रिजल्ट स्थगित रहेगा. कुलपति ने कहा कि गड़बड़ी की शिकायत से संबंधित आवेदन छात्र सोशल साइंस के डीन के पास जमा करा देंगे. कमेटी द्वारा जांच के बाद जो रिपोर्ट दिया जायेगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. तब तक प्रीपीएचडी का रिजल्ट स्थगित रहेगा.
छात्र समागम व छात्र राजद ने भी जताया विरोध
एनएसयूआइ के समर्थन में छात्र राजद व छात्र समागम के कार्यकर्ता भी उतर गये थे. विवि में तीनों संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. वहीं, छात्र समागम के जिलाध्यक्ष प्रिंस सिंह बजरंगी ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि विवि में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. इस मामले में कुलपति को कार्रवाई करनी चाहिए. छात्र राजद के प्रदेश महासचिव भीम यादव ने कहा कि विवि में छात्रों पर विवि प्रशासन का यह फैसला बरदाश्त नहीं किया जायेगा. लाठीचार्ज के खिलाफ संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्र समागम के अनुराग कुमार, आलोक रंजन सहित कई छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version