घर लौट रहा आभूषण व्यवसायी लूटने से बचा, एक लुटेरा, दो बाइकें जब्त
आरा : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुहीपुर इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने एक आभूषण व्यवसायी को लूटने का प्रयास किया. किस्मत अच्छी रही कि वह बच गया. बताया जा रहा कि चौक पर आभूषण की दुकान चलानेवाले भलुहीपुर के विष्णु कुमार अपनी दुकान बंद कर कुछ कहने व नकद लेकर अपने घर लौट रहे थे. […]
आरा : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुहीपुर इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने एक आभूषण व्यवसायी को लूटने का प्रयास किया. किस्मत अच्छी रही कि वह बच गया. बताया जा रहा कि चौक पर आभूषण की दुकान चलानेवाले भलुहीपुर के विष्णु कुमार अपनी दुकान बंद कर कुछ कहने व नकद लेकर अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में भलुहीपुर कबीर चौक के समीप चार की संख्या में हथियार बंद बदमाशों ने उसे घेर लिया. बदमाश लूटपाट का प्रयास कर रहे थे, तभी व्यवसायी ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद बदमाश डर गये और वह उनके चंगुल से भाग निकला.
इसके बाद वह नगर थाना पहुंच गया और पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद नगर थाने की पुलिस सक्रिय हुई और एक घेराबंदी कर एक लुटेरे को दबोच लिया, जबकि तीन भागने में सफल रहे. गिरफ्तार बदमाश महाजन टोली का रहने ला संतोष कुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया.
बच्चे को बाइक ने कुचला, हालत गंभीर