कोहरे ने फिर दी दस्तक रेंगने लगे ट्रेन व वाहन
ठंड बढ़ने से लोगों को होने लगी परेशानी आरा : पिछले कई दिनों तक मौसम साफ रहने के बाद अचानक कोहरे ने शुक्रवार को फिर से दस्तक दी. कोहरे के कारण भीड़ व सड़क यातायात पर काफी असर पड़ा. साथ ही कोहरे के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में सोचते रहे. ठंड का भी […]
ठंड बढ़ने से लोगों को होने लगी परेशानी
आरा : पिछले कई दिनों तक मौसम साफ रहने के बाद अचानक कोहरे ने शुक्रवार को फिर से दस्तक दी. कोहरे के कारण भीड़ व सड़क यातायात पर काफी असर पड़ा. साथ ही कोहरे के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में सोचते रहे. ठंड का भी असर कुछ बढ़ गया था. हालांकि दोपहर में धूप निकलने के बाद लोगों को काफी राहत मिली. सुबह में जब लोगों की निंद खुली तो कोहरे की चादर बीछी हुई थी. कोहरे के कारण सड़क पर वाहन रेंग रहे थे.
दिन में भी वाहनों को लाइट जला कर चलना पड़ रहा था. इधर कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहा. लंबी दूरी की कई ट्रेने घंटो विलंब से चल रही है. इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोगों को तो स्टेशन पर ही रात काटनी पड़ी. मगध एक्सप्रेस, पटना-कुर्ला एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें कोहरे के कारण प्रभावित रहीं.