हाइवे जाम कर की आगजनी

आक्रोश. गोली लगने से जख्मी की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा 18 दिसंबर को मामूली विवाद में मारी गयी थी गोली, पटना में चल रहा था इलाज अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कुकुरहां गांव में हुई थी वारदात जगदीशपुर/पीरो : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कुकुरहां गांव में गोली लगने से घायल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 12:52 AM

आक्रोश. गोली लगने से जख्मी की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा

18 दिसंबर को मामूली विवाद में मारी गयी थी गोली, पटना में चल रहा था इलाज
अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कुकुरहां गांव में हुई थी वारदात
जगदीशपुर/पीरो : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कुकुरहां गांव में गोली लगने से घायल की मौत के बाद ग्रामीणों ने जम कर बवाल मचाया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर गये और आरा- मोहनिया हाइवे को जाम कर दिया.
लगभग छह घंटे तक हाइवे को जाम कर शव के साथ लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर टायर जला कर आगजनी भी की गयी. जाम हटवाने पहुंचे जगदीशपुर एसडीपीओ और अगिआंव बाजार व धनगाई थाने की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीण मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. हालांकि बाद में
एसडीपीओ द्वारिका पाल द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया, तब जाकर जाम हटा. जानकारी के अनुसार कुकुरहां गांव निवासी ददन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र शंकर दयाल सिंह को मामूली विवाद में 18 दिसंबर को गोली मार दी गयी थी. सदर अस्पताल से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव गांव में आते ही लोगों का आक्रोश भड़क गया और सुबह लगभग सात बजे ही शव के साथ लोग सड़क पर उतर गये. धनगाई थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के पास हाइवे जाम कर दिया.
धान बेचने की चर्चा के बीच हुआ था मनमुटाव : हत्या के मामले में बताया जा रहा है कि नामजद लोगों के साथ गांव में ही 18 दिसंबर को धान बेचने को लेकर चर्चा हो रही थी. इसी बीच किसी बात को लेकर शंकर दयाल सिंह के साथ बहस हो गयी और इसके बाद नामजदों ने हथियार लाकर गोली मार दी.
शनिवार को घटना के बाद आरा-मोहनिया हाइवे काे बजरंग चौक के पास जाम कर आगजनी करते ग्रामीण.
48 घंटे में गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
जाम हटाने पहुंचे जगदीशपुर एसडीपीओ ने लोगों को 48 घंटे के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
शनिवार को आक्रोशित लोगों को समझाते जगदीशपुर के एसडीपीओ.

Next Article

Exit mobile version