बजाज विक्रांत वी-12 की आरा में हुई लांचिंग

आरा : शहर के बजाज शोरूम जय बजरंग बजाज में भारत के पहले युद्धपोत आइएनएस विक्रांत के अभेद फौलाद से निर्मित विक्रांत की नयी शृंखला बजाज विक्रांत 125 (वी-12) की लांचिंग आरा में जय बजरंग बजाज में किया गया. इस मौके पर शोरूम के सीनियर सेल्स मैनेजर रामेश्वर राय ने कहा कि आईएनएस विक्रांत गौरवशाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 5:14 AM

आरा : शहर के बजाज शोरूम जय बजरंग बजाज में भारत के पहले युद्धपोत आइएनएस विक्रांत के अभेद फौलाद से निर्मित विक्रांत की नयी शृंखला बजाज विक्रांत 125 (वी-12) की लांचिंग आरा में जय बजरंग बजाज में किया गया. इस मौके पर शोरूम के सीनियर सेल्स मैनेजर रामेश्वर राय ने कहा कि आईएनएस विक्रांत गौरवशाली धरोहर का प्रतीक है. विक्रांत की नयी शृंखला में बजाज द्वारा लायी गयी यह गाड़ी 125 सीसी की श्रेणी में सबसे ज्यादा पावरफुल तथा 70 किलोमीटर प्रति लीटर की सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक है. इस बाइक की बुकिंग शुरू है, जो नये वर्ष एक जनवरी, 2017 से डिलिवरी दी जायेगी.

बजाज विक्रांत वी-12 की लांचिंग पर जय बजरंग बजाज के प्रोपराइटर राजेश रंजन सिंह उर्फ बबलू सिंह, शोरूम मैनेजर अशोक कुमार, सर्विस मैनेजर राम कुमार, राकेश कुमार, कमांड एरिया मैनेजर आनंद प्रकाश रंजन, संतोष कुमार, इंद्रजीत कुमार, शैलेश कुमार, प्रीति कुमारी, राकेश कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version