पीरो अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था लचर : भाजपा
पीरो : भाजपा पंचायती राज मंच के प्रदेश संयोजक घनश्याम राय एंव युवा नेता मदन स्नेही ने खुटहां बाजार में दबंगों द्वारा दिनदहाड़े की गयी गोलीबारी व तोड़फोड़ तथा फतेहपुर बाजार में पैक्स अध्यक्ष के भाई राजेश कुमार पांडेय व कुकुराहां में किसान शंकर दयाल सिंह की हत्या की घटना पर चिंता जताते हुए कहा […]
पीरो : भाजपा पंचायती राज मंच के प्रदेश संयोजक घनश्याम राय एंव युवा नेता मदन स्नेही ने खुटहां बाजार में दबंगों द्वारा दिनदहाड़े की गयी गोलीबारी व तोड़फोड़ तथा फतेहपुर बाजार में पैक्स अध्यक्ष के भाई राजेश कुमार पांडेय व कुकुराहां में किसान शंकर दयाल सिंह की हत्या की घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि दरअसल यहां विधि व्यवस्था पर पुलिस प्रशासन का नियंत्रण नहीं है़ इससे अपराधी बेखौफ होकर इस तरह के अपराधिक वारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं.
भाजपा नेताओं ने कहा कि इमादपुर पुलिस के नाक तले दबंगों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर उत्पात मचाया पर पुलिस घटना के चार दिन बाद भी अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय उनके बचाव में लगी है़ इसी तरह अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कुकुराहां गांव में किसान शंकर दयाल सिंह की दबंगों ने गोली मार कर हत्या कर दी और नामजद लोग खुलेआम घूम रहे हैं पर पुलिस उन्हें पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है़ सिकरहटा थाना के फतेहपुर बाजार में अपराधियों ने सिकरौल पैक्स के अध्यक्ष नागेश पांडेय के भाई राजेश पांडेय की दिनदहाड़े हत्या कर पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा कर दिया है़