फ्रिज पाकर उछल पड़ीं गृहिणी ललिता देवी
मॉनसून धमाका में कूपन स्क्रैच करने उमड़ी भीड़ डेहरी(कार्यालय) : मॉनसून धमाका में कूपन स्क्रैच करने के इच्छुक प्रभात खबर के सुधि पाठकों की रविवार को ईदगाह मुहल्ला, बंधन बैंक के पीछे स्थित डेहरी कार्यालय में भीड़ उमड़ पड़ी. निर्धारित समय से लगभग एक घंटा पहले ही लोग कार्यालय में पहुंचने लगे. उत्साहित पाठकों ने […]
मॉनसून धमाका में कूपन स्क्रैच करने उमड़ी भीड़
डेहरी(कार्यालय) : मॉनसून धमाका में कूपन स्क्रैच करने के इच्छुक प्रभात खबर के सुधि पाठकों की रविवार को ईदगाह मुहल्ला, बंधन बैंक के पीछे स्थित डेहरी कार्यालय में भीड़ उमड़ पड़ी. निर्धारित समय से लगभग एक घंटा पहले ही लोग कार्यालय में पहुंचने लगे. उत्साहित पाठकों ने प्रभात खबर की इस योजना की तारीफ करते हुए अपने अनुभवों को बताया. रोहतास प्रखंड के बकनौरा ग्राम की रहने वाली गृहिणी जो अपने पति सतेंद्र सिंह के साथ पाली रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास रहती है, ने कूपन को स्क्रैच किया, तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. उन्हें इनाम में फ्रिज मिला है. फ्रिज मिलते ही उनके मुंह से निकल उठा,
धन्यवाद प्रभात खबर. उन्होंने बताया कि वह कूपन सटे फॉर्म लेकर जब घर से निकली थी, तो सोचा भी नहीं था कि उन्हें इतना बड़ा प्राइज मिलेगा. प्रभात खबर के संबंध में उन्होंने बताया कि वह रोज यह अखबार पढ़ती हैं. श्रीमती ललिता को प्रभात खबर के सर्कुलेशन मैनेजर दीप नारायण ठाकुर, संजय कुमार सिंह, एक्जिक्यूटिव रोहित सिंह व डेहरी कार्यालय प्रभारी मुकेश पांडेय ने जब फ्रिज सौंपा, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. न्यू सिधौली के रहने वाले दिनेश्वर प्रसाद सिंह, बरांव के रहनेवाले मुन्ना कुमार गुप्ता व शिवसागर निवासी अरुण कुमार डिजिटल घड़ी पाकर खुश दिखे. डालमियानगर के रामनरेश यादव, सुभाष नगर के धर्मदेव प्रसाद, जक्खी बिगहा के आनंद कुमार सिंह,अकोढ़ीगोला के मो नवाज हुसैन आदि को नॉनस्टिक पैन मिला. बराढ़ी गोला निवासी वीरेंद्र कुमार पासवान को टच स्क्रीन मोबाइल मिला. डेहरी बाजार के क्षरिका प्रसाद सिंह, नासरीगंज के अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, रोशन कुमार, श्री प्रसाद शर्मा ने भी उपहार पाकर प्रसन्नता जतायी. मॉनसून धमाका के तहत प्रभात खबर पढ़नेवाले सैंकड़ों पाठकों को इनाम में फ्रिज, ननस्टीक पैन, कैश रोल, लैपटॉप बैग आदि दिये गये हैं.