हथियार का भय दिखा कर युवक से छीन ली स्कॉर्पियो
दुस्साहस. सासाराम-आरा पथ पर देर रात घटना को दिया अंजाम सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैजला गांव के समीप न्याय मोड़ स्थित सासाराम-आरा पथ पर हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने स्कॉर्पियो छीन ली. घटना शनिवार की रात दस बजे की है. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने […]
दुस्साहस. सासाराम-आरा पथ पर देर रात घटना को दिया अंजाम
सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैजला गांव के समीप न्याय मोड़ स्थित सासाराम-आरा पथ पर हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने स्कॉर्पियो छीन ली. घटना शनिवार की रात दस बजे की है. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि बैजला गांव निवासी बनारस से घर लौट रहा था. लालगंज गांव के आगे उनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया. चूंकि गांव नजदीक था, इसलिए गाड़ी मालिक सड़क किनारे वाहन खड़ा कर टायर बदलने लगा. वह टायर बदल कर स्कॉर्पियो में बैठ रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर अपराधी आये और हथियार का भय दिखा कर स्कॉर्पियो छीन लिया और फरार हो गये. अपराधियों ने वाहन मालिक की जेब से दस हजार रुपये नकद निकाल लिया. वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि एक अपराधी स्कॉर्पियो लेकर भाग निकला और बाकी दो अपराधी वापस बाइक से सासाराम की ओर रवाना हो गये.
लालगंज पुल के निकट लूट की कोशिश
दूसरी तरफ, लालगंज पुल पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने करगहर निवासी सुबोध राय की स्कॉर्पियो छीनने की कोशिश की. बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर अपराधियों ने ओवरटेक किया और स्कॉर्पियो के आगे बाइक लगा दी. दोनों लूट की वारदात को अंजाम देनेवाले थे कि पीछे से एक और वाहन आ गया. यह देख कर अपराधी घबरा गये और वहां से भाग निकले. अनुमान है कि बैजला गांव के निकट स्कॉर्पियो छीनने वाले अपराधियों ने ही लालगंज पुल पर भी स्कॉर्पियो छीनने की कोशिश की थी. पुलिस दोनों मामलों की छानबीन में जुट गयी है.