बिहार : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा हत्याकांड में मास्टरमाइंड हरेश मिश्रा गिरफ्तार

भोजपुर : बिहारमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा हत्याकांड का मास्टरमाइंड और सरकार की ओर से 50,000 के इनामी हरेश मिश्रा को बंगाल से एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या 12 फरवरी 2016 को भोजपुर में शाहपुर प्रखंड के करनामेपुर ओपी थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 12:50 PM

भोजपुर : बिहारमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा हत्याकांड का मास्टरमाइंड और सरकार की ओर से 50,000 के इनामी हरेश मिश्रा को बंगाल से एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या 12 फरवरी 2016 को भोजपुर में शाहपुर प्रखंड के करनामेपुर ओपी थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर कर दी थी.

इस मामले में दो भाई ब्रजेश मिश्रा एवं हरेश मिश्रा फरार चल रहे थे. महाराष्ट्र, कोलकाता एवं उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर दोनों भाइयों की तलाश में छापेमारी की जा रही थी. सरकार ने 50 हजार के इनाम की घोषणा की थी. करीब दो सालों तक फरार रहने वाले दोनों भाइयों के बारे में पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि कोलकाता के हावड़ा स्थित उत्तरपाड़ा
के रसड़ा में शरण लिए हुये हैं.

सूत्रों के अनुसार हरीश मिश्रा को पटना एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है. हरेश मिश्रा एवं ब्रजेश मिश्रा सोनबरसा निवासी शिवाजीत मिश्रा के पुत्र हैं. शिवाजीत मिश्रा फिलहाल जेल में बंद है. हालांकि इस गिरफ्तारी के संबंध में भोजपुर
पुलिस का कहना है कि इस बारे में जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version