कार्य में कोताही अथवा लापरवाही बरदाश्त नहीं : डीएम

योजनाओं व कार्यों के प्रगति की डीएम ने की समीक्षा स्कूली वाहनों की जांच कर संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र समर्पित करें आरा : जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिले के सभी विभागों में चल रही योजनाओं व कार्यों के प्रगति तथा लंबित योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीएम ने जिलास्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 4:22 AM

योजनाओं व कार्यों के प्रगति की डीएम ने की समीक्षा

स्कूली वाहनों की जांच कर संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र समर्पित करें
आरा : जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिले के सभी विभागों में चल रही योजनाओं व कार्यों के प्रगति तथा लंबित योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीएम ने जिलास्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया की जिले में चल रही विकास योजनाओं का कार्यान्वयन तेजी से कराएं. इसमें किसी प्रकार की कोताही अथवा लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिले में संविदा आधारित कर्मियों का ड्रेस कोड सहित अन्य कार्यों के संबंध में आवश्यक निदेश दिये गये.
डीइओ को निदेश दिया गया की कृषि संबंधी आत्मा की सभी कमेटियों को भंग कर एक सप्ताह के अंदर नयी कमेटी के गठन का प्रस्ताव दें. बैठक में डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को बताया कि सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों व योजनाओं का कार्यान्वयन निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने की जवाबदेही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों की है. इसमें अगर किसी प्रकार की समस्या आती है, तो वरीय पदाधिकारी अथवा जिला पदाधिकारी के तुरंत संज्ञान में लाएं, ताकि समस्या का त्वरित निष्पादन किया जा सके.
उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया की जिन नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों का हस्तानांतरण कर लिया गया है, उसकी गुणवत्ता की जांच करते हुए उन भवनों में कार्यालय को शीघ्र शिफ्ट कराएं. डीएम ने सभी एसडीओ को निदेश दिया की पूर्व में निर्गत आदेश के आलोक में उनके अनुमंडल क्षेत्र में संचालित विद्यालयों के वाहनों की जांच करते हुए संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र समर्पित करें. बैठक में उपविकास आयुक्त इनायत खान, अपर समाहर्त्ता सुरेंद्र प्रसाद,
निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसएफसी, अनुमंडल पदाधिकारी, जगदीशपुर एवं पीरो, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
100 पैक्स में लगाये जायेंगे कंप्यूटर
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिये गये निदेश के आलोक में लगभग 100 पैक्स कंप्यूटर एवं संबंधित उपकरणों का क्रय करेंगे, ताकि कार्य में सहूलियत हो. उन्होंने बताया कि 10 गोदाम में से 02 गोदाम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 31 जनवरी, 2017 तक 06 गोदाम पूर्ण हो जायेंगे. जिले में धान क्रय का कार्य प्रारंभ हो गया है. धान क्रय से संबंधित अब तक 10 हजार से अधिक किसानों का निबंधन पैक्स द्वारा कराया गया है.
दर्जन भर पदाधिकारियों का रोका गया वेतन
जिलास्तरीय बैठक से गायब रहना और काम में कोताही बरतना दर्जन भर पदाधिकारियों को महंगा पड़ गया. उनके वेतन पर रोक लगा दी गयी है. बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले पदाधिकारी अथवा काम में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने तथा वेतन स्थगित करने का निदेश डीएम ने दिया है. इन पदाधिकारियों में जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, श्रम अधीक्षक, जिला उद्यान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता डूडा, जेल अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, माप-तौल पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी पदाधिकारी शामिल हैं.
इन विभागों की हुई समीक्षा
भू-अर्जन, उत्पाद, स्वास्थ्य, शिक्षा, सरकार के 07 निश्चय कार्यक्रम, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, मध्याह्न भोजन योजना, मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, एमपी व एमएलए मद की योजनाएं, कृषि, पंचायत सरकार भवन, जनसंपर्क, आरटीपीएस, कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण, पशुपालन, लोक शिकायत अधिकार अधिनियम, धान क्रय, जीविका द्वारा शौचालय निर्माण, एसी-डीसी विपत्र.
एसडीओ को एक सप्ताह में एसी-डीसी विपत्र का समायोजन का सौंपा गया टास्क
एसी-डीसी विपत्र की समीक्षा करते हुए डीएम ने निदेश दिया की एसडीओ प्रखंडों व अंचलों में लंबित एसी-डीसी विपत्र का अनुपालन एक सप्ताह के अंदर कराना सुनिश्चित करें. निदेश का अनुपालन न करनेवाले पदाधिकारियों का वेतन स्थगित करने का निदेश दिया. उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे सांसद व विधायक मद की योजनाओं का कार्यान्वयन तेजी से कराएं. एसडीओ व डीसीएलआर के साथ बैठक कर कार्य प्रारंभ कराने का निदेश दिया गया.
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के संबंध में जिसमें भूमि उपलब्ध है, एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ कराने का निदेश दिया. साथ ही सभी विकास योजनाओं को फरवरी, 2017 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करने को कहा.
गणतंत्र दिवस परेड में ड्रेस के साथ शामिल होंगे संविदा कर्मी
डीएम ने निदेश दिया की संविदा आधारित सभी विभागों के कर्मचारी आरटीपीएस के कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, कृषि समन्वयक, डीआरसीसी में कार्यरत कर्मी निर्धारित ड्रेस में ही कार्यालय आकर कार्य करें. उन्होंने निदेश दिया की आगामी गणतंत्र दिवस समारोह में ये सभी कर्मचारी अपने ड्रेस के साथ परेड में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version