दर्जनों खिलाड़ी पहुंचे अगले राउंड में

जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में हुए कई रोचक मुकाबले आरा. जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के पहले चक्र की बाधा पार कर दर्जनों खिलाड़ी दूसरे राउंड में प्रवेश कर गये. मंगलवार को संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन उद्घाटन प्राचार्य अर्चना सिंह एवं बीडी कॉलेज के प्राचार्य राजेश राजमणि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 8:20 AM

जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में हुए कई रोचक मुकाबले

आरा. जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के पहले चक्र की बाधा पार कर दर्जनों खिलाड़ी दूसरे राउंड में प्रवेश कर गये. मंगलवार को संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन उद्घाटन प्राचार्य अर्चना सिंह एवं बीडी कॉलेज के प्राचार्य राजेश राजमणि ने किया. प्रतियोगिता में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले.

अंडर-7 बालक वर्ग के द्वितीय चक्र के परिणाम : अजहर हुसैन ने ऋषभ राज को, आयुष राज ने निशांत कुमार यादव को, साहिल आनंद ने रुद्र कुमार को, हर्ष शुक्ला ने अमन कुमार को, नीरज विशाल ने अमन कुमार को, मुन्ना कुमार सिंह ने मोहित कुमार को, तनिष्क ने रजनीश सिंह को हराया.

अंडर 11 बालक वर्ग के द्वितीय चक्र में दीक्षांत कुमार सिंह ने अभय प्रताप को, अर्जीत श्रीवास्तव ने माधव को, प्रशांत ने विक्रम राजवीर सिंह को, कौशिक ने मोहम्मद जहांगीर अशरफ को, सार्थक कुमार ने श्याम कुमार को, लक्की तिवारी ने नीतीश कुमार को हराया. ऋषभ कुमार शर्मा व रितिक राज के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा. सीनियर वर्ग पुरुष में विजय प्रकाश, अभय कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, विष्णुदेव मोहम्मद, दिलनवाज अशरफ ने जीत के साथ अगले चक्र में प्रवेश किया. वहीं, महिला वर्ग में पूनम कुमारी, शिवानी कुमारी तथा रिचा कुमारी ने जीत दर्ज की. आर्या पाठक को बाइ मिला. शतरंज संघ के सचिव प्रो मोहम्मद सैफ ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है.

Next Article

Exit mobile version