जियो टैगिंग में संदेश सूबे में टॉप

आरा : मनरेगा की जियो टैगिंग में भोजपुर जिले का संदेश प्रखंड सूबे में टाॅप हो गया है. सौ फीसदी टारगेट पूरा कर प्रखंड ने यह सफलता हासिल की है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले एक-दो दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर संदेश प्रखंड टॉप की सूची में सबसे ऊपर होगा. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 8:21 AM
आरा : मनरेगा की जियो टैगिंग में भोजपुर जिले का संदेश प्रखंड सूबे में टाॅप हो गया है. सौ फीसदी टारगेट पूरा कर प्रखंड ने यह सफलता हासिल की है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले एक-दो दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर संदेश प्रखंड टॉप की सूची में सबसे ऊपर होगा.
जानकारी के अनुसार मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं को जियो टैगिंग के अंतर्गत सेटेलाइट से जोड़ना था. भोजपुर जिला ही नहीं बल्कि सूबे में संदेश प्रखंड पहला स्थान ब्लॉक बना, जिसने अपनी सभी योजनाओं को सेटेलाइट से टैग कर लिया. मनरेगा के अंतर्गत 971 योजनाएं संचालित हैं. इन सभी योजनाओं का पूरा ब्योरा सेटेलाइट से जोड़ दिया गया है. केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया था. इसको लेकर मंगलवार को उपविकास आयुक्त के साथ मनरेगा के सचिव और सामाजिक-वाणिज्य विभाग के डायरेक्टर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग भी की. इस दौरान अधिकारियों ने डीडीसी इनायत खान को इसके लिए बधाई दी और मनरेगा से जुड़े अफसरों व कर्मियों की सराहना की. इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजन कुमार पांडेय भी मौजूद थे.
क्या है जियो टैंगिंग
जियोग्राफिकल टैगिंग का शॉर्ट नाम जियो टैगिंग रखा गया है. इसके अंतर्गत सेटेलाइट से मनरेगा की योजनाओं को जोड़ा जाता है. सेटेलाइट के माध्यम से योजनाओं की जानकारी लेने में आसानी होती है. इसके अंतर्गत कुल 971 योजनाएं हैं.

Next Article

Exit mobile version