आभूषण दुकान से गहने व रुपये की चोरी

सरैया. कृष्णगढ़ थाने के सरैया बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान से मध्य रात में चोरों ने गहने व नकद की चोरी कर ली. दुकान का शटर तोड़ कर घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सरैया बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़ चोर प्रवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 8:22 AM
सरैया. कृष्णगढ़ थाने के सरैया बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान से मध्य रात में चोरों ने गहने व नकद की चोरी कर ली. दुकान का शटर तोड़ कर घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सरैया बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़ चोर प्रवेश कर गये व अलमारी का ताला तोड़ कर नकद छह हजार रुपये और सोने-चांदी के लगभग 94 हजार रुपये के आभूषण ले उड़े. दुकान मालिक खुशी लाल सोनी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी रामविलास पासवान ने बताया कि जांच की जा रही है. चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
आरा : जदयू के युवा नेता सह मार्बल व सेनेटरी के चर्चित व्यवसायी अमित केसरी की दुकान में चोरों ने बीती रात चोरी का प्रयास किया. हालांकि लोगों की आहट पाकर चोर भाग निकले.
नगर थाना क्षेत्र स्थित सपना सिनेमा मोड़ के पास राजस्थानी मार्बल दुकान का चोरों ने एक ताला तोड़ दिया और शटर को आधा काट कर घुसने का प्रयास कर रहे थे कि लोगों की आहट पाकर भाग निकले. इसकी सूचना सुबह जब व्यवसायी को मिली, तो वे दुकान पर पहुंचे. दुकान में सभी समान सुरक्षित पाये गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो उसमें चोरों की तसवीर कैद मिली. पुलिस ने उसका प्रिंट आउट निकाल लिया है तथा चोरों की तलाशी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version