पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी, कोहरे से परेशानी

आरा : पछुआ हवा के झोकों से एक बार फिर कनकनी बढ़ गयी है. वहीं, पिछले दो दिनों से ठंड के साथ कोहरे की कहर भी बढ़ गयी है. ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है और लोग घरों में दुबके रह रहे हैं. कोहरे की कहर से रेल व सड़क यातायात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 8:22 AM
आरा : पछुआ हवा के झोकों से एक बार फिर कनकनी बढ़ गयी है. वहीं, पिछले दो दिनों से ठंड के साथ कोहरे की कहर भी बढ़ गयी है. ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है और लोग घरों में दुबके रह रहे हैं. कोहरे की कहर से रेल व सड़क यातायात पर असर पड़ रहा है.
मंगलवार को पूरे दिन लोग धूप के लिए तरसते रहे. काफी देर बाद एक-दो घंटे के लिए सूर्य भगवान के दर्शन हुए, फिर से ठंड बढ़ने के कारण आम जन-जीवन प्रभावित रहा. बाजारों में भी दो दिनों से शाम ढलते ही सन्नाटा पसर जा रहा है. किसी जरूरी काम से कोई घर से निकला भी, तो पूरी तरह गरम कपड़ों में ढंक कर. वहीं, कोहरे के कारण सड़कों पर भी वीरानगी छायी रही और वाहनों की संख्या कम दिखी तथा कुछ वाहन सड़क पर रेंगते दिखे. स्थिति ऐसी थी कि वाहनों को दिन में भी लाइट जला कर चलने को मजबूरी दिखी. वहीं, ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा है और कई ट्रेनें काफी विलंब से चलीं.
चल रही तेज हवा से पारे में गिरावट : पारे में गिरावट और तेज हवा की लहरों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. बुधवार से शीतलहर का प्रकोप और बढ़ेगा. ठंडी हवा तेज रहेगी. मंगलवार को जहां ठंडी हवा की रफ्तार आठ किमी प्रति घंटा थी, वह सोमवार को भी इसी रफ्तार में रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को ठंडी हवा के झोंके नौ किमी प्रति घंटा और गुरुवार को 10 किमी प्रति घंटा के हिसाब से चलेगी. ऐसे में लोगों की परेशानी और बढ़ेगी तथा कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version