चौकीदारों ने शुरू की भूख हड़ताल
आरा : बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला इकाई के बैनर तले जिले के दफादार चौकीदार कर्मचारियों ने अपनी मांगों की पूर्ति के लिए समाहरणालय के समक्ष लगातार तीसरे दिन भी धरना दिया. दफादार चौकीदार ने धरना से बात नहीं बनती देख बुधवार से भूख हड़ताल शुरू कर दिया. इस तरह इनका धरना भूख हड़ताल […]
आरा : बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला इकाई के बैनर तले जिले के दफादार चौकीदार कर्मचारियों ने अपनी मांगों की पूर्ति के लिए समाहरणालय के समक्ष लगातार तीसरे दिन भी धरना दिया. दफादार चौकीदार ने धरना से बात नहीं बनती देख बुधवार से भूख हड़ताल शुरू कर दिया.
इस तरह इनका धरना भूख हड़ताल में तब्दील हुआ. भूख हड़ताल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सचिव लाल जी सिंह ने जिला प्रशासन पर सौतेलापन व्यवहार अपनाये जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमेशा से प्रशासन दोहरी नीति अपनाते रहा है. सामान्य प्रशासन प्रशाखा सहित स्थापना कार्यालय द्वारा मांगों पर टाल-मटोल की नीति अपनायी जाती है. बार-बार पत्राचार एवं वार्ता के बाद कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है. जब तक हमारी मांगों के निराकरण पर लिखित रूप से कार्रवाई नहीं होती है, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी. राज्य प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह ने कहा कि एसीपी लाभ बिहार सरकार गृह आरक्षी विभाग द्वारा जारी किया गया है, लेकिन जिला प्रशासन आज तक चौकीदार दफादार को नहीं दे रहा है. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का लाभ सूबे के कई जिलों में मिल रहा है.