प्रमाणपत्र को ले दिव्यांगों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

आरा : प्रमाण पत्र बनवाने आये दिव्यांगों का आक्रोश उस समय फूट पड़ा जब घंटों इंतजार के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ. इससे नाराज दिव्यांगों ने सदर अस्पताल में हंगामा मचाया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. अस्पताल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दिव्यांगों को समझाया तब जाकर हंगामा शांत हुआ. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2017 3:21 AM

आरा : प्रमाण पत्र बनवाने आये दिव्यांगों का आक्रोश उस समय फूट पड़ा जब घंटों इंतजार के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ. इससे नाराज दिव्यांगों ने सदर अस्पताल में हंगामा मचाया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. अस्पताल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दिव्यांगों को समझाया तब जाकर हंगामा शांत हुआ. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के प्रशासनिक भवन में दिव्यांगों का प्रमाणपत्र बनाने के लिए शनिवार को बोर्ड बैठने वाला था. इसको लेकर बड़ी संख्या में दिव्यांग सदर अस्पताल में पहुंचे थे.

11 बजे तक जब कोई सुगबुगाहट नहीं हुई, तो दिव्यांगों के सब्र का बांध टूट गया और वे हंगामा करने लगे. दिव्यांगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि 10 बजे से अस्पताल परिसर में हमलोग इंतजार कर रहे हैं और कुछ नहीं पता चल रहा था. हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी सिविल सर्जन विकास सिंह व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने दिव्यांगों को समझाया कि 12 बजे तक ओपीडी चलने का समय है. ओपीडी के बाद ही डॉक्टर खाली होते हैं, तब जाकर बोर्ड की कार्रवाई प्रारंभ होती है. इसके बाद मामला शांत हुआ. हंगामे के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा बोर्ड पर चस्पा दी गयी.

पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दिव्यांगों को समझाया

Next Article

Exit mobile version