आरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा पीड़ित सहायता कोष से जिला जज अरुण कुमार झा व षष्ठम अपर जिला सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से पीरो थाना क्षेत्र की 12 वर्षीया रेप पीड़िता को दो लाख की अनुग्रह राशि का चेक दिया. बता दें कि लगभग छह माह पूर्व पीरो क्षेत्र के 12 वर्षीया एक किशोरी अपने घर में अकेली थी, तभी इसी गांव के दो अपराधियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिससे वह गर्भवती हो गयी थी.
उक्त घटना को लेकर दोनों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पीड़िता ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सहायता के लिए राशि मुहैया कराने के लिए आवेदन दिया था. राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा पीड़िता को तत्काल दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया था. बता दें कि इसके पूर्व भी बिहिया क्षेत्र के एसिड अटैक के मामले में प्राधिकार द्वारा सहायता के रूप में अनुग्रह राशि दिया गया था. साथ ही पीड़ित लड़की के इलाज के लिए खर्च भी वहन किया था.