बेेटे को ठोकर लगने पर मां ने चालक को चप्पल से पीटा

ऑटोचालक को सदर अस्पताल में चप्पल से पीटती जख्मी बच्चे की मां. आरा : नवादा थाने के नवादा चौक के समीप चालक की लापरवाही से आठ वर्षीय एक बच्चा ऑटो की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बच्चे को मदद करने के बजाय ऑटोचालक भागने लगा, तो साथ चल रही मां का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 7:17 AM

ऑटोचालक को सदर अस्पताल में चप्पल से पीटती जख्मी बच्चे की मां.

आरा : नवादा थाने के नवादा चौक के समीप चालक की लापरवाही से आठ वर्षीय एक बच्चा ऑटो की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बच्चे को मदद करने के बजाय ऑटोचालक भागने लगा, तो साथ चल रही मां का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों के सहयोग से ऑटोचालक को पकड़ लिया गया. इसके बाद बच्चे के घायल होने से गुस्साई मां ने चप्पल से ऑटोचालक की जम कर पिटाई कर दी. घटना बुधवार की है. जख्मी बालक को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
चालक के ही ऑटो से बच्चे को अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचने पर जब डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को चिंताजनक बताया, तो मां का गुस्सा और भड़क गया. वह चप्पल निकाल सरेआम ऑटोचालक की पिटाई करनी शुरू कर दी. बताया जाता है कि घायल आठ वर्षीय अमन नवादा थाने के ही प्रोफेसर कॉलोनी स्थित केजी रोड निवासी मनोज कुमार का पुत्र है. वह अपनी मां के साथ नवादा चौक पर सामान लाने गया था. इसी बीच अनियंत्रित ऑटो से अमन को ठोकर लग गयी.
ऑटोचालक की लापरवाही से हुआ हादसा
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, बच्चे की स्थिति चिंताजनक

Next Article

Exit mobile version