पूर्व विधायक आशा देवी के पति सुरेंद्र सिंह को पूर्व में मिल चुका था नोटिस

आरा : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुख्य बाजार शिवगंज में निगम की जमीन पर रखे गये जेनेरेटर को हटाने के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया. जेनरेटर हटवाने गये निगम के अफसर और भाजपा नेता के समर्थकों के बीच हाथापाई तक हो गयी. दोनों तरफ से अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया. इसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 7:17 AM

आरा : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुख्य बाजार शिवगंज में निगम की जमीन पर रखे गये जेनेरेटर को हटाने के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया. जेनरेटर हटवाने गये निगम के अफसर और भाजपा नेता के समर्थकों के बीच हाथापाई तक हो गयी. दोनों तरफ से अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया. इसको लेकर काफी देर तक मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम रहा. विरोध का आलम यह रहा कि अंत में निगम प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा. जानकारी के अनुसार,

भाजपा के वरिष्ठ नेता और बड़हरा के पूर्व विधायक आशा देवी के पति सुरेंद्र सिंह के शिवगंज स्थित मार्केट का जेनेरेटर शिवगंज चौक पर सदर अस्पताल से सटे रैन बसेरा के समीप रखा हुआ था. निगम प्रशासन द्वारा इसको लेकर भाजपा नेता को नोटिस दिया गया था. जेनेरेटर नहीं हटाये जाने पर निगम ने बुधवार को इसके लिए कार्रवाई प्रारंभ की. दल-बल और बुलडोजर के साथ निगम प्रशासन वहां पहुंच गया और जेनेरेटर को हटाया जाने लगा. सड़क के किनारे निगम के जमीन में जेनेरेटर रखने के लिए निर्माण कराये गये चबूतरे को तोड़ा जाने लगा और बुलडोजर से जेनेरेटर हटाया जाने लगा. यह सब देख भाजपा नेता और

उनके समर्थक वहां जुट गये. समर्थकों द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया. निगम के सीटी मैनेजर जब कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए, तो समर्थक हाथापाई करने पर उतर गये. काफी देर तक हंगामा भी बरपा. हालांकि निगम प्रशासन द्वारा जेनेरेटर को थोड़ा सा इधर-उधर कर दिया गया है. शिवगंज में इस घटना के बाद काफी लोगों की भीड़ जुटी रही और आवागमन भी प्रभावित हुआ.

सिटी मैनेजर पर एक लाख रुपये मांगने का भाजपा नेता ने लगाया आरोप : भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह इतने नाराज दिखे कि उन्होंने नगर निगम की कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा कर दिया. भाजपा नेता ने सिटी मैनेजर पर जेनेरेटर रखने के एवज में एक लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सिटी मैनेजर द्वारा एक लाख रुपये की मांग की गयी थी. उनकी मांग पूरी नहीं होने पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सैकड़ों जगहों पर निगम की जमीन पर इस तरह की व्यवस्था है, लेकिन कहीं भी कार्रवाई नहीं की गयी. जान-बूझ कर मेरे जेनेरेटर के साथ तोड़फोड़ की गयी. उन्होंने कहा कि भाजपा का होने के कारण सरकार की शह पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.
नगर आयुक्त ने कहा कि आरोप बेबुनियाद : निगम के सिटी मैनेजर पर भाजपा नेता द्वारा लगाये गये आरोप के संबंध में नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. निगम प्रशासन नियमानुकूल कार्रवाई कर रहा है. जेनेरेटर हटवाये जाने की कार्रवाई हुई है, तो भाजपा नेता को कष्ट हो रहा है. निगम सबके खिलाफ समान रूप से कार्रवाई करता है.

Next Article

Exit mobile version