रद्द रहीं आधा दर्जन ट्रेनें
परेशानी. ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे की मार आरा : कोहरे के कहर से ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ट्रेनों के रद्द होने और लेटलतीफी से यात्री हर रोज हलकान हो रहे हैं. आलम यह है कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जुटी रह रही है. […]
परेशानी. ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे की मार
आरा : कोहरे के कहर से ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ट्रेनों के रद्द होने और लेटलतीफी से यात्री हर रोज हलकान हो रहे हैं. आलम यह है कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जुटी रह रही है. जाड़े के इस मौसम में भी यात्रियों को स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ रही है. शुक्रवार को आधा दर्जन ट्रेनें रद्द रहीं. इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, कई ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंचीं. ट्रेनों के इंतजार में जाड़े के मौसम में भी लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा. कुछ लोग तो ट्रेनों के घंटों विलंब होने के कारण आरक्षित टिकट के बावजूद दूसरी ट्रेन से निकल गये. शुक्रवार को फरक्का, जनसधारण एक्सप्रेस, नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस व अपर इंडिया रद्द रही. वहीं, विभूति, तूफान, मगध, श्रमजीवी, हिमगिरी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें घंटों विलंब से आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं.
ठंड से कांप रहे लोग, आग ही है सहारा : हर वर्ग के लोग ठंड से कांप रहे हैं. सबके लिए अब बस आग ही सहारा है. शुक्रवार को सुबह से ही ठंड का असर बढ़ा हुआ था. ठंडी हवा भी चल रही थी. इसकी वजह से कनकनी काफी बढ़ गयी थी. मौसम का मिजाज ऐसा था कि दिन में भी शाम जैसा लग रहा था. लोग घरों में दुबके हुए थे. किसी जरूरी काम से कोई घर से निकला भी, तो पूरी तरह गरम कपड़ों से ढंक कर. सूर्य के दर्शन के लिए लोग पूरे दिन तरसते रहे. इससे आम जनजीवन काफी कुप्रभावित हुआ है.सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों व फुटपाथ पर जीवन काटनेवाले लोगों को हो रही है.
11 जनवरी से ठंड का और बढ़ेगा कहर : ठंड का कहर 11 जनवरी से और बढ़ेगा. ठंड से बेहाल लोगों को अभी इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, बल्कि परेशानी और बढ़ेगी. 11 जनवरी से ठंड का जो असर बढ़ेगा, वह 20 जनवरी तक कहर बन कर बरपेगा. मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आयेगी. 11 जनवरी को पारा तेज गति से लुढ़केगा. न्यूनतम तापमान छह डिग्री के करीब पहुंच जायेगा. यह सिलसिला 20 जनवरी तक जारी रहेगा.