18 से स्टेट हाइवे सड़क निर्माण कार्य बंद करायेंगे
संदेश : पथ निर्माण विभाग के द्वारा प्रस्तावित एसएच 81 नासरीगंज- सकड्डी बनने वाली सड़क में अनियमितता बरतने के विरोध में किसान संघर्ष समिति की एक बैठक चंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें संदेश, अगिआंव, सहार प्रखंड के किसान व व्यवसायी शामिल हुए. बैठक में गलत तरीके से भूमि अधिग्रहण के विरोध में […]
संदेश : पथ निर्माण विभाग के द्वारा प्रस्तावित एसएच 81 नासरीगंज- सकड्डी बनने वाली सड़क में अनियमितता बरतने के विरोध में किसान संघर्ष समिति की एक बैठक चंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें संदेश, अगिआंव, सहार प्रखंड के किसान व व्यवसायी
शामिल हुए. बैठक में गलत तरीके से भूमि अधिग्रहण के विरोध में 18 जनवरी से अनिश्चितकालीन संदेश से नोनउर गांव तक सड़क निर्माण कार्य को बंद कराने का निर्णय लिया गया. संघर्ष समिति के अध्यक्ष भोला
शरण सिंह ने बताया कि जब तक किसानों व रैयतों को सही तरीके से मुआवजा नहीं दिया जायेगा, तब तक कार्य ठप रखा जायेगा.
बैठक में अहमद रजा, मनोज कुमार सिंह, एजाज अंसारी, नागेंद्र गुप्ता, राजकुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, गोरखनाथ चौधरी, अब्दुल रहमान आदि उपस्थित थे.