दस्तावेज नवीसों ने सरकार के प्रति जताया विरोध
प्रांतीय सम्मेलन में शामिल प्रदेश अध्यक्ष व अन्य दस्तावेज नवीसों का प्रदेश सम्मेलन आरा : दस्तावेज नवीसों का प्रदेश सम्मेलन स्थानीय एक होटल के सभागार में संपन्न हुआ. सम्मेलन के दौरान दस्तावेज नवीसों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार का रवैया दस्तावेज नवीसों के प्रति अच्छा नहीं है. […]
प्रांतीय सम्मेलन में शामिल प्रदेश अध्यक्ष व अन्य
दस्तावेज नवीसों का प्रदेश सम्मेलन
आरा : दस्तावेज नवीसों का प्रदेश सम्मेलन स्थानीय एक होटल के सभागार में संपन्न हुआ. सम्मेलन के दौरान दस्तावेज नवीसों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार का रवैया दस्तावेज नवीसों के प्रति अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि दस्तावेज नवीसों के सामने सरकार की गलत नीति के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जबकि उच्च न्यायालय पटना द्वारा दस्तावेज नवीसों के पक्ष में फैसला सुनाया गया है. सरकार उसे भी नहीं मान रही है. इसे दस्तावेज नवीस संघ बरदाश्त नहीं करेगा. दस्तावेज नवीसों को सरकार ने कार्य करने की अनुमति नहीं दी,
तो पूरे बिहार में निबंधन कार्य को ठप कर दिया जायेगा तथा इसके निर्णायक आंदोलन शुरू किया जायेगा. निर्णय लिया गया कि पूरे प्रांत के दस्तावेज नवीस बिहार दस्तावेज नवीस संघ के बैनर तले एकजुट होकर कार्य करेंगे. सम्मेलन में अरुण कुमार सिन्हा, उधो प्रसाद, संतोष कुमार श्रीवास्तव, विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार, सच्चिदानंद श्रीवास्तव, ज्योति कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद सिंह, मुक्तानंद श्रीवास्तव, उमेश लाल तथा उदय कुमार सिन्हा सहित पूरे प्रांत से आये दस्तावेज नवीस उपस्थित थे.