छापेमारी में नरसंहार के आरोपित समेत सात वारंटी गिरफ्तार
चरपोखरी/शाहपुर : समकालीन छापेमारी अभियान के तहत चरपोखरी से नरसंहार के आरोपित समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें नगरी के नरसंहार के आरोपित अरविंद पांडेय को भी चरपोखरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके गड़हनी से उपेंद्र यादव तथा लालबाबू एवं धनौती से छोटन सिंह को धर दबोचा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In […]
चरपोखरी/शाहपुर : समकालीन छापेमारी अभियान के तहत चरपोखरी से नरसंहार के आरोपित समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें नगरी के नरसंहार के आरोपित अरविंद पांडेय को भी चरपोखरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके गड़हनी से उपेंद्र यादव तथा लालबाबू एवं धनौती से छोटन सिंह को धर दबोचा.
शाहपुर व करनामेपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर विभिन्न मामलों के तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया. शाहपुर थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि न्यायालय के स्थायी वारंटी शाहपुर निवासी नथुनी पांडेय व मारपीट की घटना के फरार वारंटी कुंडेश्वर गांव निवासी शंकर पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं करनामेपुर ओपी पुलिस ने हत्याकांड के आरोपित सैंया डेरा गांव निवासी केदार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.