चला प्रशासन का बुलडोजर

कार्रवाई. शाहपुर रेफरल अस्पताल में बनायी गयी थीं दर्जन भर से अधिक दुकानें पुलिस प्रशासन की टीम ने चलाया घंटों अभियान बेघर हुए सैकड़ों परिवार आरा/शाहपुर : शाहपुर में वर्षों से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर रविवार को चला. पुलिस प्रशासन ने घंटों अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को हटा दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 4:24 AM

कार्रवाई. शाहपुर रेफरल अस्पताल में बनायी गयी थीं दर्जन भर से अधिक दुकानें

पुलिस प्रशासन की टीम ने चलाया घंटों अभियान
बेघर हुए सैकड़ों परिवार
आरा/शाहपुर : शाहपुर में वर्षों से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर रविवार को चला. पुलिस प्रशासन ने घंटों अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को हटा दिया. इस दौरान शाहपुर रेफरल अस्पताल और एनएच के बगल में स्थित दर्जन भर से अधिक दुकानों को भी तहस-नहस कर दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद सैकड़ों लोगों के बेघर होने के साथ दर्जनों लोग बेरोजगार हो गये. आरा-बक्सर एनएच 84 स्थित नगर पंचायत शाहपुर व शाहपुर रेफरल अस्पताल के कैंपस में अतिक्रमण कर बनायी गयीं करीब दर्जन भर दुकानों को प्रशासन व पुलिस बल के द्वारा हटाया गया.
कुछ दिन पूर्व स्थानीय लोगों के द्वारा पुराने अस्पताल परिसर के भीतर फल, होटल तथा अन्य दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर परिसर को गंदा करने को लेकर शिकायत की गयी थी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने उक्त स्थान पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को अपने स्तर से दुकानों को हटाने के लिए नोटिस भेजा था. रविवार को दिन नोटिस की मियाद समाप्त होने के बाद प्रशासन द्वारा सीओ अमित कुमार रंजन व थानाप्रभारी विपिन बिहारी की मौजूदगी में पुलिस बल के साथ दुकानों को हटवाया गया. सुबह में ही दल-बल के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गये और लोगों से जगह खाली करने की अपील करने लगे. पहले तो लोग नहीं माने, लेकिन जब प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया, तो अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटने लगे. इसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया. सीओ ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले सभी दुकानदारों को पूर्व में अस्पताल एवं एनएच से अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस भेजा गया था. इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर प्रशासन द्वारा उक्त कारवाई की गयी.
दुकानदारों के लिए व्यवस्था करने की उठी मांग : अतिक्रमण हटाये जाने के बाद दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग उठने लगी है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज सेवियों ने इसको लेकर प्रशासन से अपील की है. लोगों का कहना है कि प्रशासन को उन दुकानदारों के रोजगार के लिए स्थल का कोई प्रबंध किया जाना चाहिए था ताकि फुटपाथी दुकानदार भी अपने परिवार का पेट पाल सकें.
कार्यपालक पदाधिकारी का वेतन कर दिया गया था बंद : शाहपुर में अतिक्रमण पर लगाम नहीं लगने का खामियाजा प्रखंड के पदाधिकारी को भी भुगतना पड़ा था. शाहपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का वेतन जगदीशपुर एसडीओ ने रोक दिया था. अतिक्रमण मामले में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण एसडीओ बालमुकुंद प्रसाद ने लगभग 10 दिन पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी का वेतन रोक दिया था.
अस्पताल में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते पुलिस व प्रशासन के अधिकारी.

Next Article

Exit mobile version