आरटीआइ कार्यकर्ता की हत्या के आरोपित ने किया सरेंडर
आरा : आरटीआइ कार्यकर्ता को गोलियों से भूनने वाले हत्या आरोपित ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सात माह से पुलिस से लुका छुपी खेलने के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर किया. पुलिस इसकी टोह में लगी लेकिन वह छुप कर खुद पहुंच गया और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में जाकर सरेंडर […]
आरा : आरटीआइ कार्यकर्ता को गोलियों से भूनने वाले हत्या आरोपित ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सात माह से पुलिस से लुका छुपी खेलने के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर किया. पुलिस इसकी टोह में लगी लेकिन वह छुप कर खुद पहुंच गया और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के बाद चुन्नू महतो को पुलिस ने जेल भेज दिया. बतादें कि 7 माह पूर्व जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मंगनी चौक के समीप आरटीआइ कार्यकर्ता मृत्युंजय सिंह की हत्या कर दी गयी थी.
कुख्यात लोहा महतो को भी पुलिस ने दबोचा : आरा. आरटीआइ कार्यकर्ता हत्याकांड मामले में आरोपित कुख्यात लोहा महतो को भी पुलिस ने दबोच लिया है. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमना मैदान के समीप से लोहा महतो को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ जगदीशपुर दया शंकर को लोहा महतो के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने एक टीम गठित कर धर लिया.