युवा महोत्सव में भाग लेने विवि की टीम रवाना
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम 21वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए मंगलवार को रवाना हुई. जो 12 से 16 जनवरी तक हरियाणा के रोहतक में आयोजित युवा महोत्सव में भाग लेगी. वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय आरा से चार स्वयंसेवक इसमें भाग लेंगे. पिछले साल राष्ट्रीय योजना पुरस्कार […]
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम 21वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए मंगलवार को रवाना हुई. जो 12 से 16 जनवरी तक हरियाणा के रोहतक में आयोजित युवा महोत्सव में भाग लेगी. वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय आरा से चार स्वयंसेवक इसमें भाग लेंगे. पिछले साल राष्ट्रीय योजना पुरस्कार प्राप्त कर चुके वरीय स्वयंसेवक शैलेश कुमार राय भी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के विशेष आमंत्रण पर इस महोत्सव में भाग लेंगे. वहीं पूरे बिहार से 20 स्वयंसेवक युवा महोत्सव में शामिल होंगे.
विश्व विद्यालय से भाग लेने वाले स्वयंसेवकों में विशाल कुमार शर्मा तथा अनूप कुमार रजक एसबी कॉलेज आरा, पूजा उपध्याय तपेश्वर सिंह इंदु महिला कॉलेज आरा तथा नेहा कुमारी एबीआर कॉलेज सासाराम हैं. दल नायक के रूप में एबीआर कॉलेज सासाराम के कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार हैं.